UP Byelection 2024: सीएम योगी 3 दिन में ताबड़तोड़ नौ रैलियां करेंगे, यूपी उपचुनाव में BJP ने विपक्ष के लिए रचा चक्रव्यूह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2499847

UP Byelection 2024: सीएम योगी 3 दिन में ताबड़तोड़ नौ रैलियां करेंगे, यूपी उपचुनाव में BJP ने विपक्ष के लिए रचा चक्रव्यूह

UP Bypolls 2024: लोकसभा चुनाव में गिरे ग्राफ के बाद बीजेपी यूपी विधानसभा उपचुनाव को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर पार्टी के बड़े नेता सभी सीटों पर ताकत झोंकते दिखाई देंगे.

UP Byelection 2024

UP Byelection 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंकेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव वाली सीटों पर धुआंधार प्रचार करेंगे. 3 दिन को सभी सीटों पर सीएम योगी 9 जनसभाएं करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज होगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी जनसभाओं के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. इसके अलावा प्रभारी मंत्रियों को अपनी प्रभार वाली सीटों पर प्रवास के निर्देश दिए गए हैं.

सीएम योगी की जनसभा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  8, 9 और 11 नवंबर को सभी सीटों पर 9 जनसभाएं करेंगे. 8 नवंबर को गाजियाबाद, कुंदरकी, मीरापुर में सीएम योगी की जनसभा होगी. 9 नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में सीएम की जनसभा होगी. इसके बाद 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवा में मुख्यमंत्री बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

मैदान में उतरेंगे डिप्टी सीएम से मंत्रियों की फौज
इसके अलावा डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक भी जनसभाएं करेंगे. प्रभारी मंत्रियों को अपनी प्रभार वाली सीटों पर प्रवास के निर्देश दिए गए हैं. फूलपुर में मंत्री राकेश सचान,मंत्री दयाशंकर सिंह प्रवास करेंगे. कटेहरी में स्वतंत्रदेव सिंह, संजय निषाद, दयाशंकर मिश्र प्रचार की कमान संभालेंगे. कुंदरकी में जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, गुलाब देवी प्रचार करेंगी. गाजियाबाद में सुनील शर्मा, बृजेश सिंह,कपिल देव अग्रवाल बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालेंगे. 

सीसामऊ पर बीजेपी का फोकस
खैर सीट पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, करहल में जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अजीत पाल, सीसामऊ में मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल प्रवास करेंगे. सीसामऊ में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है. मंझवा में अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल, मीरापुर में मंत्री अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कुंदरकी सीट पर बीजेपी का नया दांव
वहीं, यूपी उपचुनाव में कुंदरकी सीट को लेकर भाजपा के नए-नए दांव दिख रहे हैं. मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीट पर कल भाजपा प्रत्याशी ने जालीदार टोपी पहनी थी अब चुनावी मंच पर भाजपा के प्रत्याशी को जिताने के लिए मुस्लिमों को कसम खिलाई जा रही है. यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर बासित अली ने चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए मंच से मुस्लिमो को खुदा कसम खिलवाई.

इन सीटों पर होगा उपचुनाव
प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होना है. इन पर 13 नवम्बर को वोटिंग होगी और 23 नवम्बर को नतीजों का ऐलान होगा. इनमें सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर सपा का कब्जा था, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट रालोद के खाते में गई थी.

और पढ़ें- UP By Election 2024: जालीदार टोपी और इस्लामिक गमछा... कुंदरकी में BJP प्रत्याशी के 'भाईजान' वाले अंदाज पर सियासत तेज

और पढ़ें- UP Politics: यूपी में पोस्टर वार से सियासत गर्म, 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...', सीएम के नारे पर सपा का नई होर्डिंग से पलटवार

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news