Bahraich: देहज में नहीं मिली मोटरसाइकिल, ससुराल वालों ने बहू को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1271401

Bahraich: देहज में नहीं मिली मोटरसाइकिल, ससुराल वालों ने बहू को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज

Bahraich: आज भी समाज में महिलाओं के तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है..कभी दहेज के नाम पर तो कभी कपड़ों के नाम पर..दहेज न देने पर एक महिला की ससुराल वालों के हाथों अपनी जान गंवानी पड़ी..जानें पूरा मामला..

प्रतीकात्मक फोटो

राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के बहराइच जिले (Bahraich District)  के थाना रामगांव इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत की घटना से हडक़म्प मच गया.  मृतका के परिजनों ने दहेज (Dowry) की खातिर हत्या करने का संगीन आरोप लगाया है. वहीं मृतका के परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.  पुलिस (police) मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

यहां का है पूरा मामला
ये पूरा मामला बहराइच जिले के थाना रामगांव इलाके (Ramgaun) का है, जहां के भग्गूपुरवा तारापुर खुर्द गांव में थाना मटेरा क्षेत्र (Matera)  के रहने वाले पुत्तन खां अपनी 24 साल की बेटी जामदुल का निकाह अली रजा उर्फ खन्नु के साथ किया था. मृतका के भाई (Brother) का कहना है कि छह साल पहले शादी हुई थी. मृतका का कोई बच्चा नहीं हैं. निकाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल और नकदी की मांग कर रहे थे.

fallback

मृतका के परिजनों ने लगाए ये आरोप
मृतका के परिजनों (relatives of the deceased) का आरोप है कि दहेज (Dahej) की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी की हत्या उसके ससुराल वालों (In Laws) ने कर दी है. मृतका के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही बाइक और पैसे की डिमांड कर रहे थे. भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों ने मेरी बहन को पीट-पीट कर मार डाला है. कई जगह चोट के निशान हैं. इस मामले में मृतका के पति (Husband)  और सास-ससुर (sas-sasur) के खिलाफ रामगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फरार हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 24 जुलाई के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

 

Trending news