Bareilly ki Ramleela: दीपावली नहीं यहां होली के पहले होती है रामलीला, यूपी के इस जिले में फाल्गुन की रामलीला का 163 साल पुराना इतिहास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1581303

Bareilly ki Ramleela: दीपावली नहीं यहां होली के पहले होती है रामलीला, यूपी के इस जिले में फाल्गुन की रामलीला का 163 साल पुराना इतिहास

Bareilly ki Ramleela: होली पर रामलीला का इकलौता साक्षी है यह जिला, बरेली में 163 वर्षों से होली के मौके पर रामलीला का किया जाता है आयोजन.  साल 2008 में इसको यूनेस्को ने वर्ल्ड हैरिटेज की लिस्ट में शामिल किया था.

Bareilly ki Ramleela: दीपावली नहीं यहां होली के पहले होती है रामलीला, यूपी के इस जिले में फाल्गुन की रामलीला का 163 साल पुराना इतिहास

अजय कश्यप/ बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में 163 वर्षों से होली के मौके पर रामलीला का आयोजन किया जाता है और इसको फाल्गुनी रामलीला के नाम से जाना जाता है. (Bareilly ki Ramleela)  इस बार रामलीला 28 फरवरी से शुरू हो रही है. रामलीला सभा बड़ी बमनपुरी बरेली में न्यू बजरंग विजय आदर्श रामलीला मंडल अयोध्या का मंचन रहेगा. 

मुस्लिम समाज भी करता है इस रामलीला में सहयोग
आपको बता दें कि जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आता है वैसे-वैसे यहां पर रंगों की फुहार के साथ-साथ रामलीला की भी रौनक बढ़ जाती है.  बरेली की होली वाली रामलीला सांप्रदायिक सौहार्द के लिए इस मायने में भी जानी जाती है, क्योंकि इसमें मुस्लिम समाज हर मुमकिन सहयोग करके भाईचारे का संदेश देते हैं. 

ब्रिटिश हुकूमत से भी जुड़ा है इतिहास
बरेली की वमनपुरी रामलीला होली वाली रामलीला के रूप में मशहूर होने के कारण वर्ल्ड हैरिटेज के रूप में भी जानी जाती है. साल 2008 में इसको यूनेस्को ने वर्ल्ड हैरिटेज की लिस्ट में शामिल किया था.

Trending news