Barabanki News: बाराबंकी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बढ़त से विपक्ष कोमा में है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का बड़ा दावा किया है.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (UP BJP President Bhupendra Chaudhary) शनिवार को बाराबंकी (Barabanki News) पहुंचे. वह यहां रायबरेली के बछरावां के पूर्व भाजपा विधायक रामनरेश रावत के निधन के बाद शोक संवेदनाएं व्यक्त करने उनके घर आए थे. प्रदेश अध्यक्ष ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने रामनरेश की पत्नी सरोज रावत और पुत्र अरुण रावत को ढाढ़स बंधाया. साथ ही उनके साथ कुछ समय बिताया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे.
लोकसभा में भाजपा जीतेगी सभी सीटें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुखातिब प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलने से विपक्षी दल अभी तक कोमा में हैं. सदमे से उबरने में उन्हें अभी समय लगेगा. जबकि भाजपा बूथ स्तर तक सेवा पखवाड़ा मनाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी लोकसभा में भाजपा प्रदेश की सभी सीटें जीतकर इतिहास रचेगी. चौधरी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकता पर पार्टी की नजर है. सभी को मेहनत करके नगर निकाय के चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराना है.
यह भी पढ़ें- केशव प्रसाद का सपा अध्यक्ष पर पलटवार,कहा-अखिलेश बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं
कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारे लिये सर्वोपरि
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकताओं का परिचय लिया. उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारे लिये सर्वोपरि है. उन्होंने संगठन और सरकार के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित करने की बात कही. कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से दूर रहने की नसीहत भी दी. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. वहीं इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, प्रियंका सिंह रावत, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी, जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, सांसद उपेंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक दिनेश रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, अवधेश श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी, रचना श्रीवास्तव सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- पिता को लीवर देने के लिए नाबालिग बेटे ने खटखटाया SC का दरवाजा,UP सरकार से मांगा जवाब
Pet Owner Rights:अगर आप भी हैं DOG Lover, तो जान लें ये नियम, नहीं तो भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना