बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, योगी कर्नाटक में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1653360

बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, योगी कर्नाटक में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

CM Yogi Star Campaigners:  पूरब-पश्चिम के बाद अब दक्षिण में सीएम योगी के हिन्दुत्व ब्रांड की लोकप्रियता से बीजेपी जनता को अपनी ओऱ खींचने की तैयारी में है...उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में ताबड़तोड़ 36 रैलियां करेंगे.

 

CM Yogi (File)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों के नामों की लिस्ट जारी हो गई है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  तीसरे नंबर पर है. सीएम योगी की लोकप्रियता पूरी तरह से बरकरार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) , अमित शाह के बाद सीएम योगी तीसरे नंबर पर हैं. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी यूपी के सीएम की भारी डिमांड है.वह कर्नाटक में ताबड़तोड़ 36 रैलियां करेंगे.

 36 रैलियां और रोड शो करेंगे CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में ताबड़तोड़ 36 रैलियां और रोड शो करेंगे. 40 से ज्यादा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह के बाद योगी आदित्यनाथ तीसरे नंबर पर है. पूरब-पश्चिम के बाद अब दक्षिण में सीएम योगी के हिन्दुत्व ब्रांड की लोकप्रियता से BJP जनता को अपनी ओऱ खींचने की तैयारी में है.

सीएम योगी  आदित्यनाथ की भारी डिमांड 
इससे पहले पूर्वोत्तर में त्रिपुरा और पश्चिम में गुजरात की चुनावी रैलियों में सीएम योगी  आदित्यनाथ की भारी डिमांड थी. सीएम योगी समेत तमाम बड़े नेताओं को धुआंधार प्रचार के बाद भाजपा सत्ता में दोबारा लौटी.  दक्षिण में बीजेपी की सत्ता वाले एकमात्र राज्य कर्नाटक के मैसुरू और तटीय कर्नाटक के इलाके में सीएम योगी की ज्यादातर रैलियां और रोडशो की संभावना पहले ही जताई जा रही है. अब इसको लेकर स्थिति साफ हो गई है कि सीएम योगी 36 रैलियां-जनसभा करेंगे.

सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद यादव बीजेपी पर हमलावर, कहा-वोट के लिए हो रहा दलितों का इस्तेमाल

UP Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी का महाप्लान तैयार, सीएम योगी ने खुद संभाला मोर्चा

WATCH:'जब से ये सरकार आई करा रही है फेक एनकाउंटर'- सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

 

Trending news