अब कितने लोग कोविड वैक्सीन लगवा रहे, आंकड़ा जान रह जाओगे हैरान- देखें UP समेत सभी राज्यों का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1482271

अब कितने लोग कोविड वैक्सीन लगवा रहे, आंकड़ा जान रह जाओगे हैरान- देखें UP समेत सभी राज्यों का हाल

Covid Vaccination 2 Years : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. महामारी के कम होते खतरे के बीच कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने में लोग ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. 

Covid Vaccination

Covid Vaccination 2 Years : कोविड वैक्सीनेशन का दो साल पूरा होने को है औऱ अब लगातार कम होते मामलों के साथ ही अब कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ टीकाकरण का अभियान भी धीमा हो गया है. कोविड के सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स में इक्का-दुक्का लोग ही जा रहे हैं और अब वैसी मारामारी नहीं देखी जा रही है, जो कोरोना की दूसरी लहर या तीसरी लहर के दौरान देखी गई थी. पिछले 24 घंटे में महज 8422 लोगों ने ही कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई. इनमें से आधे बूस्टर डोज (Booster Dose) 18 साल से अधिक उम्र के लोग यानी प्रिकॉशन डोज लगवाने लोग शामिल हैं.  इस तरह देश में अब तक दो अरब 19 करोड़ से ज्यादा लोग टीकाकरण करवा चुके हैं. 

कोरोना वैक्सीनेशन का 2 साल पूरा होने की ओर

दरअसल, भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था.इसके दो साल होने में करीब एक महीना और बाकी है. भारत में कोरोना (Corona wave) की खतरनाक लहरों को थामने में कोविड वैक्सीनेशन ने अहम भूमिका निभाई है. देश में कोरोना के फिलहाल एक्टिव केस 3906 ही बचे हैं. पिछले 24 घंटे में 59,510 कोविड टेस्ट हुए हैं. बहरहाल यूपी में सबसे ज्यादा 39 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगवाई गई हैं. 

22 करोड़ के करीब ही बूस्टर डोज लगीं

गौरतलब है कि भारत में वयस्क आबादी 80 करोड़ से अधिक है, लेकिन अब तक 22 करोड़ के करीब ही बूस्टर डोज लगाई गई हैं. देश में रविवार 11 दिसंबर को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 159 नए केस मिले थे, जो बेहद कम है. देश में कुल संक्रमित मरीज 4.46 अरब के पार कर गई है. इलाज करवा रहे एक्टिव मरीजों की संख्या 3906 ही है, जो न के बराबर है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से मौत के मामले 5.30 लाख पर लंबे समय से स्थिर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 219 करोड़ कोरोना डोज दी जा चुकी हैं.

देश में कैसे-कैसे बढ़ा कोरोना संक्रमण 
7 अगस्त 2020 : 20 लाख
23 अगस्त 2020 :30 लाख
5 सितंबर 2020 : 40 लाख 
16 सितंबर 2020 : 50 लाख
28 सितंबर 2020 : 60 लाख
11 अक्टूबर 2020 : 70 लाख
29 अक्टूबर 2020 : 80 लाख 
20 नवंबर 2022 : 90 लाख 
19 दिसंबर 2020 : 1 करोड़ 
4 मई 2021 : 2  करोड़ 
23 जून 2021 : 3 करोड़ 
25 जनवरी 2022 : 4 करोड़

fallback

गुजरात में हार के बाद भी केजरीवाल क्यों हुए खुश, राष्ट्रीय पार्टी बनकर AAP को होगा कितना फायदा, जानिए

 

Trending news