नोएडा में बनेगा NCR का पहला Zoo Theme Park, घूमते नजर आएंगे डायनासोर और जंगली जानवर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1341875

नोएडा में बनेगा NCR का पहला Zoo Theme Park, घूमते नजर आएंगे डायनासोर और जंगली जानवर

 Zoo Theme Park Noida: पार्क को 4डी कॉन्सेप्ट पर बनाया जा रहा है.....इस पार्क को बनाने में करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस पार्क को बनाने वाली संस्था 20 साल तक इसकी मेंटेनेंस और देखभाल करेगी. 

नोएडा में बनेगा NCR का पहला  Zoo Theme Park, घूमते नजर आएंगे डायनासोर और जंगली जानवर

Theme Park Noida: एनसीआर का पहला जू थीम पार्क नोएडा में बनने जा रहा है. ये अपने आप में अनोखा पार्क होगा, जिसका कांसेप्ट 4डी पर आधारित होगा. ये पहला ऐसा थीम पार्क होगा, जहां पर नकली जानवर बिलकुल असली जैसे नजर आएंगे. यही नहीं इनकी गतिविधि असली जानवरों की तरह होगी. मजेदार बात होगी कि ये उन्हीं की तरह आवाज भी निकालेंगे. इस पार्क को बनाने वाली कंपनी ही इसका संचालन और मेंटेनेंस करेगी.

घूमते दिखेंगे नकली जंगली जानवर 
NCR का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क दिल्ली के एकदम पास नोएडा में बनने जा रहा है. ये पार्क अपने आप में अनोखा होगा, जिसका कॉन्सेप्ट 4डी पर आधारित होगा.

लोहे से बनाए जाएंगे मॉडल
इस पार्क को मास्टर प्लान-2031 में रिकियेशनल ग्रीन के तहत सेक्टर-94 के महामाया फ्लाईओवर के नीचे और शाहदरा ड्रेन के पास करीब 25 एकड़ में बनाया जाएगा. पार्क में 500 टन लोहे का इस्तेमाल किया जाएगा. इस लोहे को प्लांट में री-साइकिल किया जाएगा. लोहे से पार्क में स्कल्पचर बनाए जाएंगे. लोहे के अलावा प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग भी किया जाएगा.

खर्च किए जाएंगे इतने करोड़ रुपये
इस पार्क को बनाने में करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस पार्क को बनाने वाली संस्था 20 साल तक इसकी मेंटेनेंस और देखभाल करेगी. पार्क के लिए अथॉरिटी ने रिक्यवेस्ट ऑफ प्रपोजल जारी की है. कंपनी का चयन होने के साथ ही इस साल से ही पार्क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

4डी कॉन्सेप्ट पर होगा पूरा पार्क
पार्क को 4डी कॉन्सेप्ट पर बनाया जा रहा है.  इस टैक्निक का प्रयोग यहां बनाए जाने वाले जंगली जानवरों में किया जाएगा. ये नकली होंगे, लेकिन उनकी एक्टविटी असली से कम नहीं होगी. रियल जानवरों की तरह की उनके शरीर में मूवमेंट और आवाज भी होगी. इतना ही नहीं पार्क में पूरी जानकारी के लिए गाइड भी रखे जाएंगे. 

पार्क के अंदर होंगी ये सुविधाएं 

एक्टिविटी पार्क में लोगों के लिए रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, इंडोर गेम्स, रिटेल शॉप, वेडिंग बूथ होंगी. इन सबका निर्माण कुल ग्रीन एरिया का 1% हिस्से में किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: एनसीआर में बनने वाले थीम पार्क में जानवर नकली होंगे. टेक्नोलॉजी के जरिए आवाज और कंपन किया जाएगा. 

NEET result 2022: नीट में इस बार यूपी का बोलबाला, ईशान अग्रवाल बने स्टेट टॉपर, राज्य के 1.17 लाख छात्रों ने मारी बाजी
 

 

Trending news