Ghaziabad News: कन्हैयालाल और नूपुर शर्मा के समर्थन में निकाली थी कैंडल मार्च, अब वकील के घर पर लगे 'सिर तन से जुदा' के पोस्टर!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1267408

Ghaziabad News: कन्हैयालाल और नूपुर शर्मा के समर्थन में निकाली थी कैंडल मार्च, अब वकील के घर पर लगे 'सिर तन से जुदा' के पोस्टर!

यूपी में 'सिर तन से जुदा' गैंग फिर एक्टिव दिख रही है. गाजियाबाद के एक वकील के घर पर ये पोस्टर चिपकाए गए हैं, वह भी इसलिए क्योंकि वकील ने नूपुर शर्मा और कन्हैयालाल का समर्थन किया था... पढ़ें खबर- 

Ghaziabad News: कन्हैयालाल और नूपुर शर्मा के समर्थन में निकाली थी कैंडल मार्च, अब वकील के घर पर लगे 'सिर तन से जुदा' के पोस्टर!

Sir Tan Se Juda Poster on Advocate House: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वकील के घर पर 'सिर तन से जुदा' के पोस्टर चस्पा कर दिए गए. बताया जा रहा है कि थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले वकील के घर के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों ने ये पोस्टर चिपकाए हैं. दरअसल, सतेंद्र भाटी नाम के एक अधिवक्ता आसरा वन आवास विकास मंडोला में रहते हैं. बीते दिन उनके घर के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों ने काले रंग से क्रॉस बनाकर 'सिर तन से जुदा' की धमकी देते हुए गाली-गलौज से भरा पत्र चस्पा कर दिया. कुछ कागज घर के अंदर भी फेंक दिए गए. वकील के घर के बाहर चिपकाए गए इस कागज में नूपुर शर्मा और कन्हैया लाल का समर्थन करने पर बदला लेने की धमकी दी गई है. 

यह भी पढ़ें: Firozabad: प्रेग्नेंट भाभी की मदद करना चाहती थी पत्नी, पति ने रिश्तों को किया शर्मसार

पहले भी मिल चुके हैं ऐसे पत्र
आपको बताते दें कि इससे पहले भी लोनी इलाके में एक व्यापारी को ऐसी ही धमकी भरी चिट्ठी स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी गई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में निकाली थी कैंडल मार्च
जानकारी के मुताबिक, पेशे से वकील सत्येंद्र भाटी ने अभी कुछ समय पहले कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाली थी. माना जा रहा है कि इसके बाद सतेंद्र भाटी असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गए. समर्थन का अंजाम भुगत लेने की भी धमकी भरे कागज भी उनके घर के बाहर चिपका दिए गए. इसके बाद अधिवक्ता ने अपनी मदद के लिए जानकार लोगों से अपील की है.

यह भी पढ़ें: Deoria: लव मैरिज से नाराज घरवाले बने जल्लाद, बहू के प्राइवेट पार्ट में रॉड डालकर की हैवानियत

पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा
इस केस की शिकायत सतेंद्र भाटी ने ट्रॉनिका सिटी थाने में दी है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और साथ ही अधिवक्ता को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई है. पुलिस अब सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से जल्द खुलासे की बात कह रही है.

Presidential Election 2022: कार्यकाल खत्म होने के बाद कहां रहते हैं राष्ट्रपति, क्या मिलती हैं सुविधाएं.. जानिए यहां

Trending news