Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी महाकुंभ में श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य और गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में साधु संतों से मिले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615681

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी महाकुंभ में श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य और गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में साधु संतों से मिले

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने वालों की संख्या 11 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इसमें शनिवार को करीब 55 लाख लोगों ने शाम छह बजे तक स्नान किया. महाकुंभ मेला क्षेत्र में सीएम योगी शनिवार को श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु श्री श्री विदुशेखर भारती से मिले. मुख्यमंत्री गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा भी गए. यह नाथ संप्रदाय का अपना अखाड़ा भी है. महाकुंभ मेले के 11वें दिन बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम ने गंगा पंडाल में प्रस्तुति दी. 

 

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में अब तक कुल 10.80 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. शनिवार को करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. जबकि अन्य 54 लाख तीर्थयात्रियों ने संगम में डुबकी लगाई. इस तरह 25 जनवरी को शाम छह बजे तक करीब 64 लाख तीर्थयात्री स्नान कर चुके थे.वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु श्री श्री विदुशेखर भारती से मुलाकात की. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा भी गए, जो नाथ संप्रदाय का अखाड़ा है, गोरक्षपीठ के प्रमुख सीएम योगी स्वयं हैं. 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

 

25 January 2025
17:36 PM

Prayagraj Mahakumbh 2025 LIVE updates: महाकुंभ में सीएम योगी गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ों के साधु-संतों से मिले

fallback

17:30 PM

Prayagraj Mahakumbh 2025 CM YOGI LIVE updates:  श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य से मिले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में शनिवार को दक्षिण भारत की श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य जगदगुरु श्रीश्री विधुशेखर भारती जी महाराज से मुलाकात की. सीएम ने कहा कि शंकराचार्य से प्रयागराज महाकुंभ की जानकारी ली. सीएम योगी का का दक्षिण रीतिरिवाज से स्वागत कर नारियल भेंट किया गया. मुख्यमंत्री ने भी शंकराचार्य को शॉल ओढ़ाई और फल भेंट किए.

fallback

 

17:23 PM

Prayagraj Mahakumbh 2025 LIVE updates: महाकुंभ में सीएम योगी शीर्ष धर्माचार्यों से मिले 
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शनिवार को प्रयागराज में श्री कल्याण सेवा आश्रम, अमरकंटक के आश्रम में सदगुरुदेव बाबा कल्याण दास जी महाराज से भेंटवार्ता करते हुए.

fallback

13:00 PM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: देशभक्ति की त्रिवेणी में लगेगी डुबकी
महाकुम्भ-2025 में 16 जनवरी से 'संस्कृति का महाकुम्भ' प्रारंभ हो चुका है. इसके 11वें दिन गणतंत्र दिवस पर अध्यात्म व भारतीय संस्कृति के साथ देशभक्ति की त्रिवेणी में भी श्रोता डुबकी लगाएंगे. संस्कृति विभाग की तरफ से 26 जनवरी को भी चारों पंडाल (गंगा, यमुना, सरस्वती व त्रिवेणी) में प्रस्तुतियां होंगी। गंगा पंडाल पर मुख्य कार्यक्रम बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम का होगा, जिनके गीतों का आनंद दर्शक उठाएंगे।

12:20 PM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: संगम पर स्नान को उमड़ी भीड़

fallback

 

11:49 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: किला घाट पर पलटी नाव
आज सुबह किला घाट पर एक नाव पलट गई. नाव में सवार 10 लोग गंगा में डूबने लगे. जल पुलिस ने सभी को बचाया.

 

11:17 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: वीआईपी घाट पर भी उमड़े श्रद्धालु
संगम में सुबह से ही श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. VIP घाट पर भी लोगों की भीड़ लगी है.

 

10:25 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: सिंगर गुरु रंधावा ने डुबकी लगाई
महाकुंभ में सिंगर गुरु रंधावा ने भी आस्था की डुबकी लगाई.

 

10:24 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: त्रिवेणी संगम पर भव्य आरती

09:55 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: स्नान के लिए श्रद्धालु रवाना

09:32 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर सुबह की आरती की गई.

09:23 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में 13 दिनों में 10.80 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगा चुके हैं। शनिवार सुबह यहां मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई।

08:52 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु सुबह की ठंड के बीच संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे

08:34 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर

मेला क्षेत्र में गाड़ियों में लगी आग आग से 2 गाड़ियां जलकर खाक फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

08:26 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में एक गाड़ी में आग लगने की घटना सामने आई

fallback

07:56 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में एक गाड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है।

07:22 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर

हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के खिलाफ दी गई तहरीर, मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दी गई तहरीर, तहरीर में राजूदास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग, महाकुंभ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर राजूदास ने अमर्यादित टिप्पणी की थी, सपा के अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश यादव ने झूंसी थाने में दी तहरीर, कहा राजूदास का कृत्य समाज में वैमनस्यता फैलाने वाला है.

07:17 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सुरेश रैना ने लगाई महाकुंभ में डुबकी

सुरेश रैना ने सीएम योगी की तारीफ 'सरकार ने बहुत आलीशान आयोजन किया'

07:11 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: अब तक 10 करोड़ लोग कर चुके स्नान

कड़ी सुरक्षा के बीच लग रही आस्था की डुबकी 40-45 करोड़ लोगों के आने का संभावना

07:05 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पर मुस्लिम टीचर ने गाया गाना

मुस्लिम टीचर राशिद का गाना वायरल मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की राशिद की तारीफ

06:48 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अब तक 10 करोड़ लोग कर चुके स्नान

कड़ी सुरक्षा के बीच लग रही आस्था की डुबकी 40-45 करोड़ लोगों के आने का संभावना

06:13 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर- 25 जनवरी शनिवार को दोपहर 2:30 से विराट संत सम्मेलन विश्व हिंदू परिषद कुंभ शिविर ओल्ड जीटी रोड झूसी सेक्टर 18 में आयोजित है जिसमें सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के बंधु सादर आमंत्रित हैं जिसमें देशभर से आए हुए हजारों संत शामिल होंगे यह पूर्व में भी मेले में विश्व हिंदू परिषद शिविर में आयोजित होता रहा है.

05:42 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates:  CM योगी आदित्यनाथ का आज प्रयागराज दौरा 
मौनी अमावस्या की तैयारियों का लेंगे जायजा
तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे 
महाकुंभ में साधु-संतों के साथ करेंगे मुलाकात 
05:39 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का आज तेरहवां दिन
सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. सीएम मौनी अमावस्या की तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे.आगमन के बाद  मुख्यमंत्री अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा में सम्मिलित होंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री कल्याण सेवा आश्रम में श्री कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से भेंट करेंगे.इसके उपरांत अरैल घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद  विश्व हिंदू परिषद शिविर, सेक्टर-18, प्रयागराज में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री प्रयागराज से शाम 4:25 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

 

Trending news