Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: उत्तराखंड में सभी निकायों के नतीजे जारी, बीजेपी ने बनाई 'शहर की सरकार', 11 में से 10 मेयर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2617522

Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: उत्तराखंड में सभी निकायों के नतीजे जारी, बीजेपी ने बनाई 'शहर की सरकार', 11 में से 10 मेयर

Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Results: उत्तराखंड में 11 में से 10 मेयर  बीजेपी के बन गए हैं और एक पद निर्दलीय के पास है. उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ, जिसमें 65.4 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

 

Uttarakhand Nikay Chunav Result

Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Results: उत्तराखंड में बीजेपी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 'शहर' में भी अपनी सरकार बना ली है. 11 में से 10 मेयर उसके बन गए हैं और एक पद निर्दलीय के पास है.शहरी निकाय चुनाव की 100 सीटों पर हुए चुनाव में निर्दलीयों ने भी खूब चौंकाया है. देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, काशीपुर, अल्मोड़ा, कोटद्वार, रुद्रपुर में बीजेपी के मेयर चुने गए हैं.

ऋषिकेश की सबसे चर्चित मेयर सीट पर बीजेपी के शंभू पासवान विजयी रहे. श्रीनगर मेयर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत दर्ज की. कांग्रेस का 11 सीटों पर खाता तक नहीं खुला. 2018 की बात करें तो कांग्रेस ने तब 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी का स्कोर 5 था. इस बार बीजेपी को मेयर चुनाव दोहरी खुशी मिली है. अब 10 नगर निगम उसके कब्जे में हैं.

बीजेपी की बढ़त

43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों में भी बीजेपी बढ़त पर है, लेकिन कांग्रेस ने यहां अच्छी टक्कर दी है. निर्दलीय भी तीसरी ताकत के तौर पर उभरे हैं. 46 नगर पंचायत अध्यक्षों में 15 पर बीजेपी और 12 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं.

11 नगर निगमों में भाजपा के 10 मेयर, एक निर्दलीय

अल्मोड़ा में बीजेपी के अजय वर्मा

हल्द्वानी से बीजेपी के गजराज बिष्ट

कोटद्वार में भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत

देहरादून में BJP के सौरभ थपलियाल

पिथौरागढ़ में बीजेपी की कल्पना देवलाल

श्रीनगर में निर्दलीय आरती भंडारी

रुद्रपुर से BJPका विकास शर्मा

ऋषिकेश से BJP के शंभू पासवान

काशीपुर से BJP के दीपक बाली

रुड़की से भाजपा की अनिता देवी अग्रवाल

हरिद्वार से भाजपा की किरण जैसल

हरिद्वार नगर निगम का कौन होगा मेयर, आज आएंगे नतीजे, बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय में त्रिकोणीय मुकाबला

Roorkee -Pithoragarh Nikay Chunav Result 2025 Live: रुड़की और पिथौरागढ़ में किसके सिर सजेगा जीत का ताज! फैसला आज 

Trending news