Akhilesh Yadav in Maha Kumbh 2025: अखिलेश यादव ने बेटे संग संगम में किया स्‍नान, बोले-मैं 11 डुबकी लगाईं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2617473

Akhilesh Yadav in Maha Kumbh 2025: अखिलेश यादव ने बेटे संग संगम में किया स्‍नान, बोले-मैं 11 डुबकी लगाईं

Akhilesh Yadav in Maha Kumbh 2025: आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव महाकुंभ पहुंचे और संगम में स्‍नान किया है. इस दौरान उनके साथ बेटा अर्जुन भी मौजूद रहे. 

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav in Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का आज 14वां दिन है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे. अखिलेश यादव ने बेटे अर्जुन के साथ त्रिवेणी संगम में 11 डुबकी लगाई. वह प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचे और फिर संगम के तट पर पवित्र स्नान किया. इसके बाद अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के शिविर भी  गए. यहां कई संत-महात्माओं के पंडाल पहुंचकर उनके दर्शन किए. इससे पहले 23 जनवरी को ही सपा अध्यक्ष महाकुंभ जाने का प्लान था, लेकिन किसी वजह से इसे टाल दिया गया. 

महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव संगम नगरी पहुंचे हैं. सपा की ओर से उनकी महाकुंभ यात्रा के लिए पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी. सपा अध्यक्ष के कई दिनों से उनके संगम स्नान को लेकर चर्चा थी. इससे पहले मकर संक्रांति पर उन्होंने हरिद्वार में गंगा में स्नान किया था. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वो पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करेंगे. 

सरकार पर उठाए सवाल
महाकुंभ में सरकार की व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने सरकार से तमाम कमियों को दूर करने की मांग की है. इससे पहले सपा प्रमुख महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के आंकड़े को भी फर्जी करार दे चुके हैं. अखिलेश यादव ने गोरखपुर से आने वाली खाली ट्रेनों का वीडियो शेयर किया था और दावा किया था कि सरकार फर्जी आंकड़े दिखा रही है. 

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जमावड़ा
महाकुंभ में अब तक 11.84 करोड़ श्रद्धालु ने संगम में स्नान किया. छुट्‌टी के चलते आज जबरदस्त भीड़ है. प्रशासन ने संगम फुल होने से दूसरे घाटों पर स्नान कर लौटने की अपील की है. प्रयागराज में एंट्री के रास्तों पर 10 किमी लंबा जाम लगा है. अगर आप लखनऊ, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ की ओर से महाकुंभ आ रहे हैं तो आपको बेला कछार में रोका जाएगा.

यह भी पढ़ें: Maha kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक वाहनों पर रोक, वीआईपी को भी छूट नहीं, प्रयागराज जाने वाले पढ़ लें एडवाइजरी

Trending news