Basti Latest News: यूपी के बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के में एक वकील की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई हत्या कर आरोपी फरार हो गए. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना दिया है.
Trending Photos
Basti Hindi News: बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में वकील की हत्या से सनसनी फैल गई, स्कॉर्पियो सवार 8 से 10 लोगों ने पहले वकील का अपहरण किया फिर जमकर मारपीट की उसके बाद गाड़ी से कुचला और मौत के घाट उतार दिया, बदमाशों ने बस्ती में कानून व्यवस्था और खाकी को चुनौती देते हुए इस सनसनी खेज हत्याकांड को अंजाम दिया और फरार हो गए.
पुलिस ने करवाया भर्ती
पेट्रोल टंकी के पास सड़क के किनारे वकील चंद्र शेखर यादव को स्थानीय लोगों ने बेसुध हालत में देखा, इसके बाद पुलिस को सूचना मिली. मौके पर पुलिस पहुंची और वकील को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत वकील के परिजन भी अस्पताल पहुंचे जहां चंद्र शेखर की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गए. अधिवक्ता संगठन रोष व्याप्त कर रहें है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.
गाड़ी चढ़ाकर कर दी हत्या
मृतक चंद्र शेखर अपनी ही बहन के मुकदमे की पैरवी कर रहे थे, उनकी बहन का पति से काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसको लेकर कोर्ट से फैसला आने वाला था. वकील चंद्र शेखर यादव के रिश्तेदारों ने ही मिलकर उनकी हत्या कर दी. वकील अपनी बहन के साथ थे. तभी रास्ते में बहन के पति और बेटे सहित अन्य चार पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट की. चंद्र शेखर को गाड़ी में जबरन बिठा लिया और दस किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंकर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर फरार हो गए.
पुलिस का दावा करेंगें जल्द गिरफ्तार
पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है और मुकदमे को दर्ज कर लिया गया है पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि जल्द जल्द से आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मृत वकील चंद्र शेखर यादव का उनकी बहन के पति और रिश्तेदारों से विवाद था इस बजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बहन का मुकदमा लड़ने के कारण उनके बहन के पति नाराज थे.
और भी पढ़े: सरकारी जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा, शिकायत के बाद गोंडा में बुलडोजर से गिराए गए अवैध निर्माण