Bareilly Latest News: बरेली में बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री की बहन को गोली मारने की धमकी मिली है. आपको बता दे कि इससे पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
Trending Photos
Bareilly Hindi News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को गोली मारने की धमकी मिली है. फरहत नकवी समाजसेवी हैं और "मेरा हक फाउंडेशन" के नाम से तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करती हैं.
घटना का विवरण
22 जनवरी को फरहत नकवी के मोहल्ले में एक लड़का नशा कर रहा था. फरहत ने इसका विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद उस लड़के का पिता राशिद अपने साथियों के साथ फरहत के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी. राशिद ने कहा कि तुम खुद को भाजपा का बड़ा नेता समझती हो, लेकिन मैं तुम्हें खत्म करके फिर से जेल जाने को तैयार हूं.
पहले से आरोपी पर दर्ज हैं केस
फरहत नकवी ने बताया कि राशिद पर पहले से ही चार मामले दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है. इस घटना के बाद से फरहत और उनका परिवार दहशत में है. फरहत ने 23 जनवरी को किला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. आरोपी फिलहाल फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब फरहत नकवी को धमकी मिली है.
इससे पहले उन्हें चोटी काटने और पत्थर मारने की धमकियां दी गई थीं.
एक संस्था ने उनके खिलाफ हमला करने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की थी.
सुरक्षा की मांग
फरहत नकवी ने पुलिस से अपनी और अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने बताया कि धमकी के बाद उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. फरहत ने कहा कि कोई उनके घर की रेकी कर रहा है, फोटो खींच रहा है और वीडियो बना रहा है.
पुलिस का बयान
सीओ सिटी सेकेंड संदीप सिंह ने बताया कि फरहत नकवी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है.
इसे भी पढे़ं: मेरे बेटे को पास मत करना... जब पिता ने राजपाल यादव की करवा दी थी मास्टरजी से पिटाई