गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
Trending Photos
गाजियाबाद : केमिकल फैक्टरी से निकल रहे प्रदूषण का विरोध करना 2 युवकों को भारी पड़ गया. विरोध कर रहे दोनों युवकों को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, गाजियाबाद में 4 जनवरी को 2 युवकों का शव मिला था. इन दोनों युवको की बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
31 दिसंबर की मिली थी लाश
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र के रिस्तल गांव में 31 दिसंबर की रात दो दोस्तों दुर्गेश और गौरव की हत्या कर दी गई थी. यहां पर संजीव कासना और विनोद कासना की जमीन है. इस पर जनक सिंह ने केमिकल फैक्टरी लगाई हुई है.
प्रदूषण का विरोध करने गए थे
लोगों का कहना है कि इसकी वजह से यहां जबरदस्त प्रदूषण होता है. इसको लेकर दुर्गेश और गौरव विरोध प्रकट करने गए थे. उसी दौरान इन सभी ने इकट्ठा होकर उन्हें पहले गोली मारी गई. इसके बाद फरसे से वार किए और केमिकल से चेहरा जला दिया. उसके बाद मजदूरों की सहायता से फैक्टरी से काफी दूर दोनों के शव फेंक दिए गए.
6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया कि दुर्गेश और गौरव 31 की रात से लापता थे. 4 जनवरी को इन दोनों का शव 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला था. उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया था. शुक्रवार को पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक की तलाश जारी है.
WATCH: एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर घिनौनी हरकत, DGCA ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब