खुशखबरी! पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, एसपी ने किया ये इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1524536

खुशखबरी! पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, एसपी ने किया ये इंतजाम

Policeman Get Leave From App in Sitapur : अब पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. पुलिसकर्मी आसानी यह काम कर पाएंगे. सीतापुर एसपी ने इसको लेकर एक एप तैयार कराया है, जिससे छुट्टी का काम आसानी से हो जाएगा. 

खुशखबरी! पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, एसपी ने किया ये इंतजाम

राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: यूपी के सीतापुर में पुलिस कर्मियों को छुट्टी के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. इसके लिए सीतापुर एसपी ने एक ऐप तैयार करवाया है, जिसके जरिए यह काम आसानी से हो जाएगा.  एप को बनाने में एसपी ने 6 सिपाहियों का भी सहयोग लिया है. इसके जरिए पुलिसकर्मियो को राहत मिलेगी. 

'अवकाश' एप
सीतापुर के एसपी सुशील चंद्रभान ने अपने 6 सिपाहियों के साथ मिलकर अवकाश एप को तैयार किया है. जिससे सिपाहियों को छुट्टी लेने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े, एसपी बताते हैं कि एप की विशेषता यह है कि इसे किसी बाहर की कंपनी या प्राइवेट कंपनी से नहीं बनवाया गया. हमारे सर्विस में कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से छह पुलिसकर्मियों को चयनित किया गया. जो इंजीनियरिंग और कंप्यूटर में अच्छा खासा ज्ञान रखते हैं. उनके साथ मिलकर इस एप को बनाया गया. पुलिसकर्मी अवकाश के लिए इस ऐप में आवेदन करते हैं. 

एसपी ने बताया कि एप का मकसद यही है कि अवकाश के लिए जो पुलिसकर्मी इधर से उधर दौड़ लगाते हैं, वह समय बच जाए और अपने कार्य पर फोकस कर सकें. सीतापुर में पुलिस कर्मियों के अवकाश का आवेदन एप के माध्यम से ही हो रहा है. अधिकारियों के द्वारा इस ऐप पर छुट्टियों को दिया जा रहा है.

Amrapali Dubey की Khesari-Nirahua संग रंग जमाती है जोड़ी, इन 5 गानों ने मचाया तहलका

 

जानिए कैसे करेगा काम 
यह एप हर सिपाही के मोबाइल पर उपलब्ध है, वह उसमें पीएनओ नंबर डाल कर के एक ओटीपी के माध्यम से उसमें लॉगिन करता है. लॉग इन करने के बाद में सिपाही को उसी प्रोफाइल में दिख जाता है कि कितनी छुट्टियां शेष हैं. एप में यह भी समझ में आ जाता है कि उनके थाने में अन्य कितने लोग छुट्टी पर हैं. उसके आधार पर सिपाही अपनी तारीख तय करके छुट्टी का आवेदन करते हैं.

उसके बाद SHO, CO के पास या आवश्यकता अनुसार एसपी के पास पहुंचता है. उसके आधार पर ही छुट्टी दी जाती है. अगर निचले स्तर पर एसएचओ द्वारा उसकी छुट्टी का ध्यान नहीं दिया गया है तो वह 24 घंटे में स्वत ही ऐप के माध्यम से ऊपरी स्तर पर पहुंच जाएगा. जिससे कि उच्च अधिकारी के संज्ञान में वह बात आ जाएगी. 

दवाईयां खाने के बाद भी नहीं जा रहा सर्दी-जुकाम, अजवाइन एक बार में करेगी कमाल

 

दूरदराज से थानों से आने वाले सिपाहियों को मिलेगी राहत 
एप की सबसे बड़ी विशेषता है कि पुलिसकर्मियों का काफी समय बच रहा है और वह अपने कार्य पर फोकस कर सकते हैं. अगर छुट्टियां बंद हो और लेनी हो तो काफी दूरदराज थानों से आना पड़ता है. छुट्टी के चक्कर में उनके कार्य में गति धीमी हो जाती है इन सब चीजों में भी कमी आई है. यह ऐप पुलिसकर्मियों को राहत पहुंचाने का काम कर रहा है. एप बनने के बाद से सीतापुर के पुलिस कर्मियों को भी राहत मिली और समय की भी बचत है. 

Trending news