UP Byelection 2024: यूपी उपचुनाव में गड़बड़ी हो तो ये नंबर करें डायल, संवदेनशील बूथों को लेकर चुनाव आयोग का फुलप्रूफ प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2521129

UP Byelection 2024: यूपी उपचुनाव में गड़बड़ी हो तो ये नंबर करें डायल, संवदेनशील बूथों को लेकर चुनाव आयोग का फुलप्रूफ प्लान

UP Byelection Latest Updates: उत्तर प्रदेश में आगामी 20 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके लिए आयोग ने चुनाव के समय से लेकर सुरक्षा इंतजाम तक की सारी जानकारी मुहैया करा दी है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP Byelection 2024

UP Upchunav 2024: उत्तर प्रदेश में आगामी 20 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके लिए आयोग ने चुनाव के समय से लेकर सुरक्षा इंतजाम तक की सारी जानकारी मुहैया करा दी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़गड़ी से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है. इसके अंतर्गत सभी सीटों पर शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 

शिकायत के लिए हेल्पलाइन
चुनाव आयोग ने मतदान होने के समय किसी भी प्रकार की शिकायतों का समाधान करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 18001801950 भी जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर मतदाता अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. वहीं चुनाव आयोग के द्वारा हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी मीडिया को दी जाएगी. 

किस सीट पर कितने मतदाता
उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर 2024 को 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल मतदाताओं का विवरण निम्नलिखित है.

1. मीरापुर सीट पर कुल 3,24,571 मतदाता हैं. इनमें से 1,71,912 पुरुष और 1,52,644 महिला मतदाता शामिल हैं.
2. कुन्दरकी सीट पर कुल 3.84,673 मतदाता हैं. इनमें 2,08,524 पुरुष और 1,76,136 महिला मतदाता हैं.
3. गाजियाबाद सीट पर कुल 4,61,644 मतदाता हैं. इनमें 2,54,159 पुरुष और 2,07,456 महिला मतदाता शामिल हैं.
4. खैर विधानसभा सीट पर कुल 4,02,819 मतदाता हैं. इनमें 2,15,088 पुरुष और 1,87,709 महिला मतदाता हैं.
5. करहल सीट पर कुल 3,82,483 वोटर्स हैं. इनमें 2,07,522 पुरुष और 1,74,957 महिला मतदाता हैं.
6. सीसामऊ सीट पर कुल 2,71,042 मतदाता हैं. इनमें 1,43,768 पुरुष और 1,27,273 महिला मतदाता हैं.
7. फूलपुर सीट पर कुल 4,07,944 मतदाता हैं. इनमें 2,23,842 पुरुष और 1,84,044 महिला मतदाता हैं.
8. कटेहरी सीट पर कुल 4,01,165 मतदाता हैं.
9. मझवां सीट पर कुल 3,99,633 मतदाता हैं.

इन सीटों पर होगा उपचुनाव
20 नवंबर 2024 को यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारी की है. आपको बता  दें कि इन उपचुनाव में 16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (अ०जा०), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी और 397-मझवां विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 

मतदान का समय
सभी सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 3718 पोलिंग बूथ और 1917 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए भी पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जिसके लिए उपचुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा, चुनाव आयोग ने 9 सामान्य प्रेक्षकों, 5 पुलिस प्रेक्षकों और 9 व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है. 

और पढ़ें - कटेहरी से कुंदरकी तक CM योगी का धुआंधार प्रचार, ताबड़तोड़ रैली-रोड शो से बनाया माहौल

और पढ़ें - UP Byelection 2024: उपचुनाव की ये दो सीट, जहां बीजेपी 30 साल से नहीं जीती

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news