Agra News: आगरा के मलपुरा क्षेत्र में पैराजम्पिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पैराशूट के न खुलने के कारण एक जवान हादसे का शिकार हो गया. हादसे में जवान की मौत हो गई.
Trending Photos
Agra para jumping Accident: आगरा के मलपुरा स्थित ड्रॉप जोन में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल एक जवान पैराजम्पिंग कर रहा था. तभी पैराजम्पिंग के दौरान पैराशूट के न खुलने के कारण अचानक हादसा हो गया. हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जवान का नाम मंजूनाथ बताया जा रहा है जो कर्नाटक के रहने वाले है. इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होनें घटना की जानकारी ली. पुलिस द्धारा जवान को सेना के अस्पताल में लाया गया. दरअसल मलपुरा में शुक्रवार की सुबह 9 बजे के करीब पैराजंपिंग की जा रही थी पैराजंपिंग जोन में करीब 1500 फीट की ऊंचाई से एयरक्राफ्ट से 12 जंपर जवान छलांग लगा रहे थे.
छलांग के दौरान नहीं खुला पैराशूट
छलांग के दौरान 11 जंपर के पैराशूट समय पर खुलने के कारण सब नीचे आ गए. लेकिन उनमें से 1 जवान नहीं पहुंच पाया. उसी दौरान लापता जवान की तलाश में साथी जबान जुट गए. लापता जबान की तमाम खोज पड़ताल के बाद सुतेंडी के पास एक खेत में मंजूनाथ मिले. उनके साथियों ने मौके पर ही एम्बुलेंस को बुलाया और एयरफोर्स के सीएमसी हॉस्पिटल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सेना के अधिकारी और जवान पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले गए. फिलहाल परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को घर ले जाया जाएगा.
और भी पढ़े: Hapur News: हापुड़ में खूंखार कुत्ते ने सड़क पर लोगों को सड़क पर नोच डाला, भागते-भागते बचाई जान