Arif Mohammad Khan: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान प्रयागराज के महाकुंभ में मेले में पहुंचे. मेला भ्रमण के दौरन उन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को महान कहा. राज्यपाल ने कहा कि महाकुंभ में सनातन संस्कृति की एकता साफ तौर पर नजर आ रही है.
Trending Photos
Arif Mohammad Khan: महाकुंभ पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को संगम भ्रमण के दौरान भारत की सनातन संस्कृति को महान बताया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सनातन संस्कृति की एकता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. अपने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन आरिफ मो. खान ने कहा, ''भारत की सनातन संस्कृति का मूल आदर्श एकात्मता है, जहां सभी भेद समाप्त हो जाते हैं. हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि यदि हम किसी भी मानव को उनके दिव्य रूप में देखें, तो हमें यह एहसास होगा कि "मानव ही माधव का स्वरूप है."
बिहार के राज्यपाल का बयान
राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि महाकुंभ में आकर यह स्पष्ट होता है कि भारत की संस्कृति और परंपरा मानवता को जोड़ने का कार्य करती है. यहां मौजूद लोग एक-दूसरे को भले ही न जानते हों, लेकिन फिर भी सब एकजुट होकर इस आयोजन में भाग ले रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की विरासत, आदर्श और मूल्यों को जीवंत रखना आवश्यक है. यही वे मूल्य हैं, जो हमारे समाज को एक सूत्र में बांधते हैं और समरसता की भावना को मजबूत करते हैं.
ये हस्ती लगा चुके हैं डुबकी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा सांसद रवि किशन, हेमा मालिनी, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, अनुपम खेर, मिलिंद सोमण, ओलम्पिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल, क्रिकेटर सुरेश रैना, अंतरराष्ट्रीय रेसलर खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी संगम में स्नान कर चुके हैं.
श्रद्धालुओं का आंकड़ा 42 करोड़ के पार
शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक 42.07 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगा ली है. इसके साथ ही महाकुंभ में स्नानार्थियों की कुल संख्या 40 करोड़ पार हो गई. अभी महाकुंभ 19 दिन और रहेगा. पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ के पार जा सकती है. (रिपोर्ट- IANS)
ये भी पढ़ें- कुंभ मेले में विश्व हिंदू परिषद की बड़ी बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी बात