Ground Breaking Ceremony 3.0: लखनऊ से लेकर कानपुर तक, जानें पीएम मोदी का शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1206457

Ground Breaking Ceremony 3.0: लखनऊ से लेकर कानपुर तक, जानें पीएम मोदी का शेड्यूल

PM Modi Schedule 3rd June: इन्वेस्टर्स समिट के समापन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 1 बजकर 45 मिनट पर कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे. यहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे. फिर, दोपहर करीब 2.00 बजे पीएम मोदी डॉ. बी.आर. अंबेडकर भवन पहुंचेंगे और 2:15 पर मिलन केंद्र का दौरा करेंगे.

Ground Breaking Ceremony 3.0: लखनऊ से लेकर कानपुर तक, जानें पीएम मोदी का शेड्यूल

Ground Breaking Ceremony 3.0: पीएम मोदी आज यानी 3 जून को ग्राउंड ब्रेकंगी सेरेमनी 3.0 का हिस्सा बने हैं. इस कार्यक्रम में यूपी के विकास के लिए 80 हजार करोड़ रुपये के 1406 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया जाएगा. पीएम मोदी सुबह 10.00 बजे के आसपास लखनऊ पहुंचे और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. इन प्रोजेक्ट्स में कृषि और संबद्ध समेत कई क्षेत्र शामिल हैं, जिनके विकास की प्लानिंग की गई है. 

पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम
इन्वेस्टर्स समिट के समापन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 1 बजकर 45 मिनट पर कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे. यहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे. फिर, दोपहर करीब 2.00 बजे पीएम मोदी डॉ. बी.आर. अंबेडकर भवन पहुंचेंगे और 2:15 पर मिलन केंद्र का दौरा करेंगे. बता दें, यह केंद्र राष्ट्रपति कोविंद का पैतृक घर है. इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान में दे दिया गया था. अब यहां एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) बनाया गया है. दोपहर करीब 2.30 बजे पीएम मोदी परौंख गांव में आयोजित किए गए सार्वजनिक समारोह में शिरकत करेंगे.

तीनों ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मिलाकर इतना हुआ निवेश
बता दें, 21-22 फरवरी 2018 को यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था. इसके बाद पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को हुई, जिसमें 61,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 81 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया था. वहीं, दूसरी सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को हुई, जिसमें 67,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 290 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ. इस बार जो तीसरी सेरेमनी है, उसमें 80,000 करोड़ से ज्यादा के 1406 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया जा रहा है.

लखनऊ में बढ़ाई गई सुरक्षा
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने जानकारी दी थी कि एयरपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक जोन के हिसाब से सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और अन्य व्यवस्थाएं लागू की गई हैं. वहीं, एसपीजी के मानकों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के प्रबंध हैं. वहीं, एंटी सबोटाज, एंटी माइन चेकिंग और बाकी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल भी पूरे किए गए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news