Happy Sawan Month 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास हिंदी कैलेंडर में पांचवां महीना होता है. ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामना संदेश भेजें. उनके बेहतर जीवन की कामना करें.
Trending Photos
Sawan 2022: गुरुवार यानी कल से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. सावन को भगवान भोलेनाथ की भक्ति का महीना माना जाता है. इस माह में पड़ने वाले सोमवार के दिन व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सावन महीने की शुरुआत अपनों को शुभकामनाएं संदेश भेजकर करें. भगवान से अपने घर-परिवार, दोस्तों की उन्नति की कामना करें. आज के इस आर्टिकल हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स व एसएमएस लेकर आए है, जिन्हें शेयर कर आप लोगों को बधाई दे सकते हैं.
1. शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
यह भी पढ़ें- Sawan: हरा रंग दिलाएगा मनचाहा वर, सावन में शिवजी को पसंद है ये ख़ास श्रृंगार
2. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
3. पी के भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो उमंग सावन शिवरात्रि का
4. कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें- Sawan 2022: सावन के महीने में घर ले आएं ये 5 चीजें; घर से दूर होगी दरिद्रता-अशांति
5. ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ॐ नम: शिवाय
6. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
सावन मास की शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें- Sawan 2022: सावन में लगाएं ये 4 पौधे, बरसेगी शिवजी की कृपा, आएगी सुख-समृद्धि
7. जिसके मन में शिव समाए
उसे दूजा कौन भाए
जो लीन शिव की भक्ति
उसे किसका डर सताए
आपको सावन महीने की शुभकामनाएं.
8. हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ऊं नमः शिवाय.
यह भी पढ़ें- Sawan Somwar 2022: सावन में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये पांच चीजें, शंख से जल तो बिलकुल नहीं
9. जो समय की चाल है ,
अपने भक्तो की ढाल है ,
पल में बदल दे सृष्टी को वो महाकाल है!
10. खरी सांस तक महाकाल नाम,
तुम्हारा लिया जाए महादेव तुम्हारा,
नाम ही लेकर सब काम किया जाए
जय श्री महाकाल !!
यह भी पढ़ें- शिवलिंग पर भूलकर भी ना चढ़ाएं ये 6 चीजें वरना भोले बाबा हो जाएंगे नाराज, नहीं मिलेगा पूजा का फल