Prayagraj News: प्रयागराज में 27 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा एयर शो, एयरफोर्स के सारंग, चिनूक समेत कई विमानों ने दिखाया शौर्य
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1906378

Prayagraj News: प्रयागराज में 27 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा एयर शो, एयरफोर्स के सारंग, चिनूक समेत कई विमानों ने दिखाया शौर्य

Indian Air Force Day 2023: यूपी की संगम नगरी प्रयागराज में हुए एयर शो में एयरफोर्स के सारंग, चिनूक समेत कई विमानों ने अपना शौर्य दिखाया. बताया जा रहा है इस एयर को 27 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर भारतीय वायुसेना को शुभकामनाएं दीं.

Air show Photo

लखनऊ/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज रविवार को भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े एयर शो का गवाह बना. संगम नगरी प्रयागराज के आसमान में रविवार दोपहर से शाम तक अद्भुत नजारा देखने को मिला. भारतीय वायुसेना ने अपना 91वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान करीब 120 विमानों ने अपना शौर्य दिखाया. इस अवसर पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर भारतीय वायुसेना को शुभकामनाएं दीं. उत्तराखंड के दौरे पर होने के चलते सीएम योगी ने अपने प्रतिनिधि के रूप में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के निर्देश दिए थे. 

सीएम ने भारतीय सपूतों की वीरता पर जताया गर्व
उत्तराखंड के व्यस्त कार्यक्रम के बीच सीएम योगी भारतीय वायु सेना को इस ऐतिहासिक अवसर पर बधाई देना नहीं भूले. उन्होंने एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर लिखा, 'भारतीय वायु सेना के वीर योद्धाओं और उनके परिजनों को 'भारतीय वायु सेना दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मां भारती के वीर सपूतों ने वीरता, साहस और पराक्रम का जो स्वर्णिम इतिहास रचा है, उस पर हम सभी को गर्व है. जय हिंद!' 

ऐतिहासिक एयर शो को देखने पहुंचे लाखों लोग
एयर शो में भारतीय वायुसेना के विमान सारंग, चिनूक, सारंग के5 और सूर्य किरण ने आसमान में करतब दिखाए. इस दौरान लाखों लोगों ने तालियां बजाकर हौसला अफजाई की. मेक इन इंडिया की तर्ज पर बने पूरी तरह स्वदेशी C-295 विमान ने पहली बार संगम में उड़ान भरी. वहीं, मिग-21 BISON ने आखिरी फ्लाई पास्ट किया. दो विमानों ने आसमान में ही मिग-21 को आखिरी सलामी भी दी. इस एयर शो में पहली बार महिला ग्रुप कैप्टन शैलजा धामी ने भारतीय वायुसेना दिवस की परेड का जिम्मा संभाला. वहीं, 72 वर्षों बाद वायुसेना का नया झंडा भी जारी किया गया. एयरफोर्स का शौर्य देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी.

यूपी ने खाद्यान्न उत्पादन में बनाया रिकॉर्ड, रबी फसलों के लिए नई रणनीति का ऐलान

प्रयागराज में भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर हुए भव्य एयर शो को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लड़ाकू विमानों का करतब लगभग 27 लाख से अधिक लोगों ने देखा. संगम क्षेत्र के साथ ही अरैल और झूंसी इलाके में एयर शो को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी. संगम क्षेत्र में 16 लाख, अरैल इलाके में 6 लाख और झूंसी इलाके से 5 लाख के करीब लोगों ने एयर शो को देखा है. एयर शो को देखने के लिए प्रयागराज के साथ ही कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर, लखनऊ और वाराणसी से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. 

Trending news