Whatsapp के जरिए चेक कर सकते हैं PNR, Live Train Status और सब कुछ, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1371854

Whatsapp के जरिए चेक कर सकते हैं PNR, Live Train Status और सब कुछ, जानें कैसे

Whatsapp Number for IRCTC: अपने फोन में व्हॉट्सएप की मदद से ट्रेन संबंधित सारी जानकारी आपको मिल जाएगी. इसलिए अब आपको बेवजह के एप इंस्टॉल नहीं करने पड़ेंगे... पढ़ें खबर-

Whatsapp के जरिए चेक कर सकते हैं PNR, Live Train Status और सब कुछ, जानें कैसे

IRCTC Whatsapp Number: हम सभी के मोबाइल फोन में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला एप शायद Whatsapp ही है. इस फोन एप्लीकेशन के जरिए हम अपने दोस्तों से कनेक्टेड रहते हैं. इसी के साथ इमेज, डॉक्यूमेंट और वीडियो शेयर करने का सबसे अच्छा सोर्स भी Whatsapp को ही माना जाता है. कहा जा सकता है कि इस एप ने हमारा जीवन काफी आसान कर दिया है. Indian Railways ने भी इस चीज को पहचाना और यात्रियों को सुविधा देने के लिए व्हॉट्सएप का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. जी हां, अब आपको अपना PNR स्टेटस भी व्हॉट्सएप के जरिए पता चल सकता है. इसके लिए अब आपको इंटरनेट सर्च या रेलवे स्टेशन पर कोई फोन कॉल नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: LPG Consumers के लिए बड़ी खबर! सालभर में सिर्फ 15 सिलेंडर ही मिलेंगे, महीने का कोटा भी तय!

लाइव ट्रेन स्टेटस भी कर सकते हैं पता
अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं और अपनी कंफर्म बर्थ के बारे में या फिर और कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो तरीका बड़ा आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ अपने फोन में व्हॉट्सएप ओपन करना होगा. इसके बाद पीएनआर और लाइव ट्रेन स्टेटस वगैराह आसानी से चेक कर सकते हैं. 

स्टार्टअप ने निकाला यह फीचर
आपको बता दें कि यह नया फीचर मुबई स्थित एक स्टार्टअप रेलोफाई ने शुरू किया है. रेलोफाई IRCTC के साथ मिलकर काम करती है. 

नहीं पड़ेगी किसी अन्य एप की जरूरत
व्हॉट्सएप के जरिए अब आपको ट्रेन संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी. इस सुविधा की मदद से अब आपको फोन में बेवजह के एप इंस्टॉल नहीं करने पड़ेंगे. आपका इंटरनेट डेटा भी कम लगेगा और प्राइवेसी भी सेक्योर रहेगी. साथ ही, इधर-उधर की इंटरनेट सर्चिंग से भी आप बच सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: UPI Fraud Alert: एक गलती और अकाउंट से पैसा साफ, फ्रॉड से बचना है तो पढ़ लीजिए SBI के ये टिप्स

कैसे चलता है व्हॉट्सएप का यह फीचर
व्हॉट्सएप का यह फीचर चैटबॉट की मदद से चलता है. चैटिंग के जरिए सवाल करने और नंबर टाइप करने पर ही आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. इतना ही नहीं, IRCTC की ही तरह व्हॉट्सएप यूजर्स को 139 हेल्पलाइन नंबर दिया गया है.

क्या-क्या इन्फॉर्मेशन मिलेगी?
व्हॉट्सएप पर मिलने वाली इस सुविधा के जरिए आप PNR status, Live Train Status, पीछे जा चुका स्टेशन और आगे आने वाला स्टेशन, सभी जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा, अन्य यात्रा की जानकारी भी आपको मिल सकती है. 

स्ट्रीट फूड में यही होती है सीक्रेट स्पाइस? क्या वीडियो देखने के बाद खा पाएंगे बाहर का खाना...

Trending news