Kanpur: मेरी मां मुझे बेचना चाहती है, तख्ती लेकर कमिश्नर के पास पहुंची 3 मासूम बच्चियां, क्रूरता की कहानी सुन पुलिस अफसर हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1593600

Kanpur: मेरी मां मुझे बेचना चाहती है, तख्ती लेकर कमिश्नर के पास पहुंची 3 मासूम बच्चियां, क्रूरता की कहानी सुन पुलिस अफसर हैरान

Kanpur news: कानपुर में तीन बेटियों ने अपने पिता के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच कर मां पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते पनकी थाना एसओ को जांच के आदेश दिए हैं.

Kanpur: मेरी मां मुझे बेचना चाहती है, तख्ती लेकर कमिश्नर के पास पहुंची 3 मासूम बच्चियां, क्रूरता की कहानी सुन पुलिस अफसर हैरान

श्याम जी तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिस मां ने कभी जन्म दिया था अब उसी से तीन मासूम बच्चियों को जान का खतरा सता रहा है. दरअसल, यहां हाथ में तख्ती लेकर बच्चियां अपने पिता के साथ पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची. तख्तियों में लिखा था 'मुझे मेरी मां से बचाओ मेरी मां अपने प्रेमी संग मिलकर मुझे मारना चाहती है हम लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हैं.' बच्चियों का आरोप है कि उनकी मां अपने प्रेमी के साथ भागकर उन्हें धमका रही है. स्कूल जाने की उम्र में बच्चियों का थाने जाना उनके मन पर किस तरह का प्रभाव डाल सकता है आप इसकी कल्पना कर सकते हैं. फिलहाल, पुलिस ने बच्चियों को न्याय का भरोसा दिया है.  

खुद प्रेमी के साथ फरार होकर पति के खिलाफ किया मुकदमा
मामला कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले एक एक व्यक्ति की पत्नी जून 2021 में अपने प्रेमी के साथ भाग गई. बता दें कि महिला की बच्चियां हैं जिसमें सबसे छोटी बेटी की उम्र महज तीन साल है. तभी से तीनों बेटियां अपने पिता के साथ रहती हैं. इधर जब पति ने पुलिस में शिकायत की तो महिला ने पति को जेल भेजने की धमकी दी. महिला के अपने पति के खिलाफ 6-7 मुकदमे भी दर्ज करा रखे हैं. ऐसे में बच्चियों का कहना है कि अगर मेरे पापा को उसने झूठे मुकदमे फंसा कर जेल भेज दिया तो हम तीनों बहनों का क्या होगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने पनकी थाना इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई की बात कही. 

Tejas Express: विदेशी महिला के कोच में जाकर RPF जवान ने की छेड़छाड़, GRP ने कानपुर में दर्ज की FIR

20 लाख रुपये दो वरना कोर्ट में घसाटेंगे
तीन लड़कियों का आरोप है कि उनकी मां उन्हें परेशान कर रही है, पिता पर 20 लाख रुपये देने का दबाव बना रही है. वहीं, पिता के मांग पूरी न करने पर कोर्य घसीटने की धमकी देती हैं. सबसे बड़ी लड़की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है, उसका कहना है कि स्कूल जाने के दौरान लोग गंदे-गंदे कमेंट्स करते हैं. इससे उनका जीना मुश्किल हो गया है. इसी के चलते सभी तीनो बहनें गुरुवार को पुलिस कमिश्नर से मिलने आई थीं. कमिश्नर ने उन्हें पनकी थाना जाने के एसओ के पास जाने को कहा और बच्चियों को न्याय का भरोसा दिया.

Viral Video: दबंग ने गालियां देते हुए महिला का दरवाजा पीटा, वीडियो वायरल

 

Trending news