यूपी हिंसा पर बोले असीम अरुण- कानून को हाथ में लेने वालों से सख्ती निपटा जाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1216357

यूपी हिंसा पर बोले असीम अरुण- कानून को हाथ में लेने वालों से सख्ती निपटा जाएगा

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जांच के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ईडी सबूतों के आधार पर जांच करती है.जांच में सहयोग करना चाहिए...

यूपी हिंसा पर बोले असीम अरुण- कानून को हाथ में लेने वालों से सख्ती निपटा जाएगा

अमित अग्रवाल/बदायूं: योगी सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण गरीब कल्याण जनसभा में भाग लेने के लिए शनिवार को बदायूं पहुंचे. असीम अरुण ने जुमे के दिन यूपी के अलग-अलग जिलों में हुई हिंसा को लेकर कहा कि किसी को भी कानून को हाथ मे लेने की छूट नहीं है, जिसकी भी गलती सामने आई है. उसपर कार्रवाई की जा रही है. ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. 

बीपीएल सूची अपडेट को लेकर कही ये बड़ी बात 
असीम अरुण ने राशन कार्ड को लेकर गलत संदेश वायरल होने के सवाल पर कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं था. जैसे ही मामला संज्ञान में आया उसको सही कराया गया. पात्र-आपात्रों की जांच शुरू से ही की जाती रही है. बीपीएल सूची एक दशक से अपडेट न होने पर उन्होंने कहा कि सभी डिजिटल साधनों का प्रयोग करते हुए इसपर काम चल रहा है.

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जांच के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ईडी सबूतों के आधार पर जांच करती है.जांच में सहयोग करना चाहिए, इसको टालना नहीं चाहिए. अगर उन्होंने टालने का प्रयास किया है तो गलत किया है.

Ruckus In Saharanpur: सहारनपुर के दुकानदार बोले- उपद्रवी स्थानीय नहीं थे बाहर से आए थे नए चेहरे

प्रयागराज हिंसा को लेकर AIMIM प्रवक्ता का बड़ा बयान,सपा ने इस षड्यंत्र की रचना की है

WATCH LIVE TV

Trending news