Ghazipur: मायावती के भतीजे पर Om Prakash Rajbhar का तंज- 'ये कौन सी चिड़िया है'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1284257

Ghazipur: मायावती के भतीजे पर Om Prakash Rajbhar का तंज- 'ये कौन सी चिड़िया है'

Ghazipur: सोमवार को ओमप्रकाश राजभर पहुंचे. उन्होंने नवागत एसपी रोहन पी बोत्रे से शिष्टाचार मुलाकात करने एसपी आवास पहुंचे थे. जहां मीडिया से बातचीत के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे पर तंज कसा...

Ghazipur: मायावती के भतीजे पर Om Prakash Rajbhar का तंज- 'ये कौन सी चिड़िया है'

आलोक त्रिपाठी/गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आज ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पहुंचे. उन्होंने नवागत एसपी रोहन पी बोत्रे ( Ghazipur SP ) से शिष्टाचार मुलाकात करने एसपी आवास पहुंचे थे. जहां  मीडिया से बातचीत के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे पर तंज कसा. बीएसपी नेता आकाश आनंद (Akash Anand) को लेकर उन्होंने कहा, "बीएसपी की मालिक मायावती हैं, आकाश आनंद कौन सी चिड़िया हैं. इस चिड़िया को तब जाना जब ईडी दो दिनों तक बैठकर पूछताछ कर रही थी."

Pauri Garhwal: अफ्रीकन स्वाईन फ्लू ने दी दस्तक, मारे जाएंगे 300 संक्रमित सूअर

आनंद ने बिना नाम लिए राजभर पर कसा था तंज
दरअसल, मायावती के भतीजे और बीएसपी (BSP) के नेशनल को-ऑर्डिनेटर (National Co-ordinator) आकाश आनंद ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था. आनंद ने बिना नाम लिए ओपी राजभर को अवसरवादी और स्वार्थी बताकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, 'बीएसपी प्रमुख ( BSP Chief ) और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन-प्रशासन, अनुशासन की पूरी दुनिया तारीफ करती है. कुछ अवसरवादी लोग बहनजी के नाम के सहारे अपनी राजनीति की दुकान चलाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है."

Bloody Witch: यूपी के इस गांव में मिली डायन, जानिए फिर गांव वालों ने क्या किया?

अखिलेश को लेकर बोले ओमप्रकाश राजभर
मीडिया से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ( Om Prakash Rajbhar ) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के झाड़-फूंक वाले बयान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव पढ़े लिखे हैं. अगर वह झाड़-फूंक में विश्वास करें तो यह हताशा व निराशा है."  वहीं, 2024 का लोकसभा चुनाव वह किसके साथ लड़ेंगे. इस सवाल पर उन्होंने पत्ता नहीं खोला. इतना जरूर कहा कि कहीं न कहीं किसी बड़े दल के साथ जुड़कर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, किसके साथ चुनाव लड़ेंगे ये नहीं बताया."

Trending news