प्रयागराज: गंगा में चिकन पार्टी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1330012

प्रयागराज: गंगा में चिकन पार्टी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो

Prayagraj News: प्रयागराज में नाव पर सवार होकर चिकन पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए तीनों युवकों से अन्य के बारे में पूछताछ कर रही है.

 

प्रयागराज: गंगा में चिकन पार्टी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो

प्रयागराज: प्रयागराज में नाव पर सवार होकर चिकन पार्टी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए तीनों युवकों से अन्य के बारे में पूछताछ कर रही है. बता दें, तीन दिन पहले नाव पर बैठकर मांस-मदिरा और हुक्का पार्टी का वीडियो वायरल हो हुआ था. जिसको लेकर साधु संतों ने नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद दारागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. 

क्या है पूरा मामला
दुनिया के करोड़ों लोगों के लिए आस्था का केंद्र गंगा पर भी असमाजिक तत्व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें चलती नाव पर चार से पांच लोग मांस और हुक्का पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दारागंज पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ था. 

संत समाज ने जताई थी नाराजगी
वीडियो वायरल होने के बाद संतों ने कड़ी नाराजगी जताई थी. संत समाज ने कहा कि सनातन संस्कृति के साथ लगातार कुठाराघात हो रहा है. यह अक्षम्य अपराध है. दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर संत समाज ने जन आंदोलन चलाने की चेतावनी दी थी. साथ ही संत समाज ने कहा कि पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही थी.

की थी सख्त कार्रवाई की मांग
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है, ऐसी मानसिकता के लोग जिनके मन में कुछ ना कुछ खुराफात चलता रहता है. उन्होंने चिकन पार्टी गंगा में की है. यह निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए. वहीं, तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा घटना से पूरे देश में आक्रोश है. इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने चाहिए. गंगा में चिकन पार्टी सनातन धर्म को मानने वाले लोग और हिंदुओं का अपमान है, इस अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

Trending news