Seat Belt Mandatory: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फोर व्हीलर चलाने वाले ड्राइवर के साथ ही बैठने वालों को भी शीट बेल्ट लगाने का निर्देश दिया है. जो लोग भी शीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, उनके ऊपर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है.
Trending Photos
लखनऊ: सड़क हादसों से बचने के लिए भारत सरकार ने सख्त कदम उठाया है. केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने फोर व्हीलर चलाने वाले ड्राइवर के साथ ही बैठने वालों को भी शीट बेल्ट लगाने का निर्देश दिया है. जो लोग भी शीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, उनके ऊपर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक अगले तीन से चार दिन के भीतर परिवहन मंत्रालय आदेश जारी कर दिया जाएगा. आइए देखते हैं सड़क दुर्घटना से जुड़े कुछ आंकड़े और केंद्रीय मंत्री के निर्देशों के बाद यूपी में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस की सक्रियता और लोगों की जागरुकता के बारे में
सीट बेल्ट की अनदेखी के कुछ आंकड़े
रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 प्रतिशत लोग ही यात्रा के समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, 26 फीसदी ने माना कि वह कभी-कभी सीट बेल्ट लगाते हैं. 67 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह कभी भी सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं. बता दें सीट बेल्ट लगाने से 50 फीसदी तक मौत का जोखिम कम हो जाता है. बता करें सड़क हादसों में मौत की तो तेज रफ्तार सबसे बड़ी वजह है, जिसकी वजह से करीब 56 प्रतिशत लोग जान गंवाते हैं. वहीं खतरनाक ड्राइविंग भी 27 प्रतिशत के मौत की वजह है.
सड़क हादसों में कई बड़ी हस्तियां गंवा चुकी हैं जान
सड़क दुर्घटना के मामले में भारत पहले नंबर पर है. बीते साल ही करीब डेढ़ लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई थी जबकि करीब पौने चार लाख लोग घायल हुए थे. बता दें सड़क हादसों में कई बड़ी हस्तियां जान गंवा चुकी हैं. जिसमें 1994 में ज्ञानी जैल सिंह (पूर्व राष्ट्रपति), साल 2000 में राजेश पायलेट (कांग्रेस नेता), 2012 में जसपाल भट्टी, 2014 गोपीनाथ मुंडे (बीजेपी नेता), 2022 में कलाकार दीप सिद्धू, 2022 में सायरस मिस्त्री की मौत हो गई.
कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अब होगा अनिवार्य : केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी। pic.twitter.com/Q66XaZhqhm
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) September 6, 2022
प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था
संगम नगरी प्रयागराज में पुलिस महकमा नियमों को पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरा है, जो लोग भी शीट बेल्ट नहीं लगा रहें हैं, उनका चालान किया जा रहा है. प्रयागराज के सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर पुलिसकर्मी बगैर शीट बेल्ट लगाकर फोर व्हीलर पर सवार लोगों का चालान कर रही है.
वाराणसी में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोग लापरवाह
वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बात करें तो यहां अभी भी लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं. हमारी रियलिटी चेक में खुलासा हुआ है कि सबसे व्यस्ततम इलाके सिगरा चौराहे पर आने जाने वाली चार पहिया वाहनों में कुछ ही लोग सीट बेल्ट लगाए मिले. वहीं, ज्यादातर लोग सीट बेल्ट के प्रति अभी भी गम्भीर नहीं दिख रहे. काशी में प्रशासन भी ट्रैफिक नियमों के पालन कराने के प्रति गंभीर नजर नहीं दिख रही है.
आजमगढ़ में पुलिस ने काटे चालान
इसके अलावा आजमगढ़ जिले में भी पुलिस महकमा नियमों को पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरा है. यहां भी लोगों नियमों की ज्यादा जानकारी नहीं है, जहां लोगों को जागरूक करना होगा. वहीं ट्रैफिक पुलिस आदेश की प्रतीक्षा में है. जिसका पालन कर वाहनों की चेकिंग की जा सके. ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में जनपद के कुल 80 स्थानों पर चेकिंग की गई. जिसमें 2109 वाहनों को चेक किया गया. बिना नम्बर प्लेट की गाडी चलाने, सीट बेल्ट न लगाना, यातायात के नियमों का पालन न करने व युवकों द्वारा मोटरसाईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वाले 479 वाहनों का चालान किया गया तथा थाना जहानागंज से 2 वाहन को सीज किया गया.