PM Modi के आगमन पर लखनऊ में किया गया ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1206216

PM Modi के आगमन पर लखनऊ में किया गया ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें

Ground Breaking Ceremony (GBC-3) में कड़ी सेक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. इसे देखते हुए लखनऊ में यातायात डायवर्जन किया गया है. इस खबर के माध्यम से जान लें आपको लखनऊ के किन रास्तों पर बड़ी या छोटी गाड़ी ले जाने से मनाही होगी...

PM Modi के आगमन पर लखनऊ में किया गया ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें

Traffic Diversion in Lucknow: यूपी की राजधानी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है. आज 3 जून को सुबह 11.00 बजे पीएम मोदी, सीएम योगी समेत देश के कई बड़े उद्योगपति ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे. ऐसे में सेक्योरिटी के लिहाज से लखनऊ में सुबह 6.00 बजे से ही यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है, जो कार्यक्रम की समाप्ति तक बना रहेगा. जानें किन रास्तों पर आपको नहीं जाना है-

UP के विकास को लगेंगे पंख: होने जा रहा 80 हजार करोड़ का निवेश, 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर

भारी वाहन इधर से नहीं जा सकेंगे
- कानपुर की तरफ से एयरपोर्ट की तरफ
- बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा चौराहे की ओर
- रायबरेली रोड की तरफ से पीजीआई की तरफ
- सुल्तानपुर रोड से गोसाईगंज कस्बा तिराहे की ओर
- अयोध्या रोड से शहीद पथ की तरफ
- अयोध्या/बाराबंकी से कमता व शहीदपथ की ओर
- बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहे से शहर की तरफ
- सीतापुर रोड से शहर की ओर
- हरदोई रोड दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहा की तरफ

इधर से जा सकेंगे
- मोहनलालगंज से कटीबगिया और मोहान व बुद्धेशवर चौराहे की तरफ
- जुनाबगंज-कटी बगिया से गोसाईंगंज हैदरगंढ़ की ओर
- बाराबंकी के राम सनेहीघाट से हैदरगंढ व मोहनलालगंज की तरफ
- 5-10वीं वाहिनी पीएसी कुर्सी रोड से इटौंजा की ओर
- इंटौजा या देवा रोड से 10वीं वाहिनी पीएसी तिराहा से राम सनेही घाट की तरफ
- इटौंजा कुर्सी रोड से बाराबंकी की ओर
- दुबग्गा मोहान रोड से बाराबंकी की तरफ
- बुद्धेश्वर मोहान रोड से भिठौली तिराहा से इटौंजा की तरफ

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: PM मोदी करेंगे 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का भूमि पूजन, कार्यक्रम में शामिल होंगे देश-दुनिया के नामी उद्योगपति

छोटे वाहन इधर से नहीं जा सकेंगे
- डिगडिगा चौराहे से नए ओवर ब्रिज की तरफ
- लोहिया अस्पताल तिराहे से आईजीपी की ओर
- पिकअप ओवर ब्रिज की तरफ से आईजीपी की तरफ
- कठौता झील चौराहे से आईजीपी की तरफ
- विजयीपुर अंडरपास से आईजीपी की तरफ
- समिट बिल्डिंग तिराहा से डिकैथलान तिराहा की ओर
- बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से आईजीपी की तरफ
- सिनेपोलिस अंडरपास से शहीदपथ की ओर
- न्यू हाईकोर्ट से आईजीपी की तरफ
- कमता-शहीद पथ तिराहे से विराज टॉवर से विजयीपुर की ओर
- पॉलीटेक्निक चौराहा से लोहिया पथ होकर हजरतगंज की तरफ
- अमौसी एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहन एयरपोर्ट तिराहे से नहीं जा सकेंगे
- वीवीआईपी के आवागमन के दौरान वीवीआईपी मार्ग पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा

इधर से जा सकेंगे
- पिकअप तिराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा की तरफ जा सकेंगे
- लोहिया अस्पताल जाने के लिए पिकअप ढाल से उतरकर गेट नंबर-1 से होकर
- पिकअप ब्रिज से पॉलीटेक्निक की तरफ
- कठौता झील से चिनहट तिराहा या हनीमैन चौराहा
- विजयीपुर अंडरपास से कमता तिराहा होकर जा सकेंगे
- समिट बिल्डिंग की तरफ आने वाले वाहन पुलिस एन्क्लेव की तरफ
- बैंक ऑफ इंडिया की तरफ आने वाले वाहन गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की तरफ
- पुलिस एन्क्लेव तिराहा की तरफ
- सुषमा अस्पताल से पॉलीटेक्निक चौराहा की ओर
- पॉलीटेक्निक चौराहे से कठौता होकर
- हजरतगंज की तरफ आने वाले भूतनाथ व निशातगंज होकर
- पेपर मिल कॉलोनी से बालू अड्डा तिराहा होकर
- अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले वाहन कॉमर्शियल मोड़ एयरपोर्ट जा सकेंगे

WATCH LIVE TV

Trending news