क्या उमेश पाल हत्याकांड में मर्सिडीज और लैंड क्रूजर जैसी महंगी कारों का इस्तेमाल हुआ. शूटर्स वारदात को अंजाम देने के बाद एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए किन कारों से भागे फिर रहे हैं. अतीक अहमद के बेटे के ठिकाने से पुलिस ने दो महंगी कार बरामद की है. बताया जा रहा है कि अतीक का बेटा असद ही हत्याकांड की सबसे अहम कड़ी है.
Trending Photos
लखनऊ : प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम प्रदेश भर में अतीक अहमद के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पुलिस ने छापेमारी करके अतीक अहमद के परिवार वालों की 2 गाड़ियां जब्त की है. सूचना के मुताबिक पुलिस को यह जानकारी मिली कि यूनिवर्सल अपार्टमेंट के अपार्टमेंट नंबर 202 में हत्या के बाद शूटर्स आकर छिपे थे, जिसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची. सिक्यूरिटी गार्ड से पता करने पर मालूम चला कि अतीक के परिवार वालों के नाम पर दिल्ली की गाड़ी लैंड क्रूजर और बंगाल की गाड़ी मर्सिडीज यहां पर खड़ी है. दोनों गाड़ियों को पुलिस महानगर कोतवाली ले आई है. अब लखनऊ पुलिस इन दोनों जगहों के आरटीओ से गाड़ी की डिटेल निकलवाएगी.
सदाकत के वाट्स चैट से खुलासा
उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए सदाकत खान के व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि वह माफिया अतीक अहमद के बेटे के संपर्क में था. सदाकत के मोबाइल फोन में अतीक के बेटे से वाट्सएप चैट मिली है. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम से भी सदाकत ने वाट्सएप कॉल और चैट की. बताया जा रहा है कि उसने गिरफ्तारी से पहले कई चैट डिलीट कर दिया था. पुलिस साइबर क्राइम टीम की मदद से डिलीट किए गए चैट को रिकवर करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: अतीक के राइटहैंड गुलाम की पत्नी और फाइनेंसर पर शिकंजा, सदाकत खोलेगा साजिश के राज
क्या कह रही है अतीक के वकील की सोशल मीडिया पोस्ट
माफिया अतीक अहमद के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाली है. उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुलाम को लेकर किया फेसबुक पोस्ट किया है. पोस्ट के जरिए उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुलाम को बीजेपी नेता उदयभान करवरिया और उनकी पत्नी नीलम करवरिया का करीबी बताया है. पोस्ट में शूटर गुलाम और उदयभान की कई फैमिली फोटो फेसबुक पर शेयर किया है. हनीफ ने कहा है कि प्रयागराज पुलिस इसकी जांच करेगी या फिर पुराने एंगल यानी अतीक कनेक्शन ही खंगालेगी. आखिर में अतीक के अधिवक्ता ने लिखा समय बताएगा. माफिया अतीक अहमद के वकील की यह फेसबुक पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है.
WATCH: लोकप्रिय सर्च इंजन में से एक याहू की शुरुआत हुई, जानें 1 मार्च का इतिहास