TMU Convocation: गुरुकुल परंपरा को आगे बढ़ाना होगा, मुरादाबाद के TMU विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1614701

TMU Convocation: गुरुकुल परंपरा को आगे बढ़ाना होगा, मुरादाबाद के TMU विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले सीएम योगी

Moradabad TMU:  विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, मेधावियों को मेडल पहनाकर प्रदेश की छवि मजबूत करने का किया आह्वान, गुरुकुल परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए बोले योगी

TMU Convocation:  गुरुकुल परंपरा को आगे बढ़ाना होगा, मुरादाबाद के TMU विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले सीएम योगी

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का शुभारंभ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने दीक्षांत समारोह में मेधावियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति सभी को अपनी योग्यता सिद्ध करने का अवसर देने वाली है. योगी ने कहा कि एक छात्र के लिए सफलता की सीढ़ी चढ़कर उच्च शिक्षा की उपाधि प्राप्त करना उसके सपने को नई उड़ान प्राप्त करने बराबर होता है. 

मेडल और उपाधि देकर किया प्रोत्साहन
दीक्षांत समोरह में मुख्यमंत्री ने मेधावियों को मेडल और उपाधि देकर उनका प्रोत्साहन किया. मेधावियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वह अपनी प्रतिभा  का उपयोग करके उत्तर प्रदेश की छवि को मजबूत और आगे बढ़ाने के लिए करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जब पूरी दुनिया पस्त और बेबस थी तब हमारा देश भारत नई शिक्षा नीति दे रहा था. 

सत्य बोलने के लिए कोई अवसर न तलाशे '
मुख्यमंत्री ने मेधावियों को संबोधित करते हुए कहा 'सत्यं वद, धर्मं चर' मतलब हमे सच बोलने के लिए कोई अवसर नहीं तलाशना चाहिए बल्कि यह मंत्र हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश की परंपरा अलग अलग हो सकती है.लेकिन, सच बोलने की परंपरा और इसके उसूल एक ही हैं. 

शिक्षा के आधार पर आगे बढ़े
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समारोह का नाम दीक्षांत है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपको और शिक्षा नहीं लेनी है. मेधावियों का उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती है. शिक्षा के आधार पर महान बनने के लिए कार्य करते रहना है. 

महामारी को दिया मुंह तोड़ जवाब
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  नेतृत्व  में महामारी को मुंह तोड़ जवाब दिया है. हमारे देश ने कोरोना महामारी प्रबंधन का दुनिया को सटिक उदाहरण दिया है. लोग   संक्रमित वहीं देश में बेहतर इलाज की व्यवस्था भी हुई. हमारा देश कोरोना में एक जुट होकर लड़ा और महामारी को मुंह तोड़ जवाब दिया.

Watch: शौक बड़ी चीज है, शख्स ने बस 2 लाख में बना दी इलेक्ट्रिक 'मिनी थार'

Trending news