उत्तर प्रदेश के किसानों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है. अब सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP- Minimum support price) पर सरसों, चना और मसूर खरीदेगी. यह निर्णय योगी सरकार ने किसानों के हित में लिया है.
Trending Photos
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के किसानों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है. अब सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP- Minimum support price) पर सरसों, चना और मसूर खरीदेगी. यह निर्णय योगी सरकार ने किसानों के हित में लिया है. इसके साथ ही सरकार किसानों को बीजों का वितरण भी करेगी.
2 अप्रैल के बाद शुरूहोगी फसल की खरीद
सरकार 2 अप्रैल के बाद प्रदेश के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों, चना और मसूर खरीदेगी. जानकारी के मुताबिक 5450 रुपए प्रति कुंतल की दर से सरसों व 5335 रुपए की दर से चना की खरीद की जाएगी और साथ ही मसूर की खरीद 6000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से जाएगी. आपको बता दें कि अभी यह व्यवस्था सिर्फ उन जिलों में की जाएगी जहां इनका उत्पादन 10000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में होगा.
किसानों की समस्याओं के लिए लगाए जाएंगे कैंप
किसानों के हित के लिए सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय की जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं अपर मुख्य सचिव गोकुल देवेश चतुर्वेदी ने दी. इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य समस्याओं पर भी कैंप लगाए जाएंगे. 50 प्रतिशत अनुदान पर सभी फसलों का हाइब्रिड बीज भी दिया जाएगा. आपको बता दें की किसानों से इस फसल की खरीद नेफेड के जरिए की जाएगी.
Watch: यूपी सरकार की तरफ से रामायण और दुर्गा पाठ कराने के ऐलान पर धर्मगुरुओं में घमासान