UP Weather Update: मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, पूर्वी यूपी के ऊपर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल रहेंगे. पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वांचल के इलाकों में बन रहे मानसून का असर 15 जून तक दिखने लगेगा.
Trending Photos
UP Weather Upadte: उत्तर प्रदेश में गर्मी के सितम से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. जल्द ही भीषण गर्मी और लू के थपेडे़ झेल रहे लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्री मॉनसून यूपी में दस्तक देने वाला है. जिसके बाद पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. दो दिन बाद यानी 16 जून से बारिश या गरज के साथ हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इससे यूपीवासियों को हीट वेव से राहत मिल जाएगी.
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, पूर्वी यूपी के ऊपर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल रहेंगे. पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वांचल के इलाकों में बन रहे मॉनसून का असर 15 जून तक दिखने लगेगा. प्री मॉनसून में दो-तीन चरणों में बरसात होने का अनुमान है. मौसम एक हफ्ते तक खुशनुमा बना रहेगा. दरअसल, मॉनसून आने से पहले रात में तापमान अधिक हो जाता है, जिसकी वजह से दिन में भीषण गर्मी हो रही है.
पूर्वांचल में पहले आ सकता है प्री-मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून के बाद पूर्वी यूपी में प्री मॉनसून पहले दस्तक दे रहा है. मॉनसून की बारिश प्रदेश में सबसे पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश को भिगोएगी. जिससे गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, सिद्धार्थनगर आदि पूर्वांचल के जिलों में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है. हालांकि बारिश के बाद की उमस लोगों को परेशान कर सकती है.
पश्चिमी यूपी मे तेज आंधी के साथ हल्की बारिश
पूर्वांचल के मुकाबले पश्चिमी यूपी के इलाकों में प्री-मॉनसून 18 जून तक आने की संभावना है. गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, हापुड़, सहानरपुर, शामली, हाथरस, संभल, बदायूं आदि जिलों में आने वाले चार-पांच दिनों में अच्छी बरसात हो सकती है. हालांकि तब तक पश्चिमी यूपी में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की आंधी और बिजली के चमकने के आसार दिख रहे हैं.
WATCH LIVE TV