फेसबुक लाइव कर सुसाइड करने जा रहा था बेरोजगार युवक, दोस्त की सूचना पर GRP ने बचाई जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1230221

फेसबुक लाइव कर सुसाइड करने जा रहा था बेरोजगार युवक, दोस्त की सूचना पर GRP ने बचाई जान

सुसाइड करने पहुंचा युवक चंदौसी कोतवाली इलाके के घटेश्वर मोहल्ले का सिद्धार्थ तोमर बताया जा रहा है. जीआरपी पुलिस को पूछताछ में युवक ने बताया कि वह काफी दिनों से बेरोजगार है, बेरोजगारी की वजह से परिवार के लोग अक्सर ताने देते हैं.

फेसबुक लाइव कर सुसाइड करने जा रहा था बेरोजगार युवक, दोस्त की सूचना पर GRP ने बचाई जान

सुनील सिंह/संभल:चंदौसी रेलवे स्टेशन पर एक युवक सुसाइड करने पहुंचा था. फेसबुक पर लाइव आकर ट्रेन के आगे वह कुदकर अपनी जान देने वाला था. फेसबुक पर युवक के सुसाइड की लाइव वीडियो देखकर उसके दोस्तों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद युवक को जीआरपी पुलिस ने हिरासत में लिया. युवक बेरोजगारी से परेशान बताया जा रहा है , जो कि परिजनों के तानों से तंग आकर सुसाइड करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था. 

युवक की ऐसे बची जान 
मामला संभल जिले के चंदौसी रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार की रात लगभग 10:00 बजे का है. बताया जा रहा है युवक सुसाइड करने के लिए चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंचा था. रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद युवक अपने मोबाइल फोन से अपने सुसाइड का वीडियो फेसबुक पर लाइव कर रहा था, कुछ लोगों ने फेसबुक पर युवक का लाइव वीडियो देखकर तुरंत चंदौसी जीआरपी पुलिस को फोन कर युवक के सुसाइड करने की कोशिश के लाइव वीडियो की सूचना दी. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने आनन फानन ने प्लेटफार्म पर पहुंचकर युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया.

बेरोजगारी से था परेशान 
सुसाइड करने पहुंचा युवक चंदौसी कोतवाली इलाके के घटेश्वर मोहल्ले का सिद्धार्थ तोमर बताया जा रहा है. जीआरपी पुलिस को पूछताछ में युवक ने बताया कि वह काफी दिनों से बेरोजगार है, बेरोजगारी की वजह से परिवार के लोग अक्सर ताने देते हैं. परिजनों के तानों से तंग आकर वह चंदौसी रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने पहुंचा था और सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल फोन के जरिए फेसबुक पर वीडियो लाइव कर रहा था. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news