Banaras Drama Fest 2024: काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी सलीम राजा ने जानकारी दी है कि बनारस के विभिन्न प्रेक्षागृहों में नाटक का आयोजन किया जाएगा. इन आयोजनों में कई तरह की प्रस्तुति दी जाएगी.
Trending Photos
वाराणसी: वाराणसी में ऑल इंडिया कल्चरल काउंसिल के द्वारा हिंदी रंगमंच दिवस पर आने वाले तीन अप्रैल को बनारस ड्रामा फेस्ट का भव्य आयोजन किया जाएगा. प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी ने नाटी इमली में बनारस ड्रामा फेस्ट के पोस्टर का हाल ही में लोकार्पण किया जिसकी खूब चर्चा रही. सात दिवसीय इस ड्रामा फेस्ट का आखिरी दिन नौ अप्रैल को रहने वाला है.
आयोजनों में कई तरह की प्रस्तुति
विविध प्रदेशों की नाट्य प्रस्तुतियों से बनारसी दर्शक मनोरंजित होंगे. जिस तरह के नाटकों का इस समारोह में प्रस्तुति होने वाला है इससे तो यही लगता है कि बनारस के लोगों के लिए यह बहुत ही विशेष मौका होने वाला है. ध्यान देने वाली बात है कि काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी सलीम राजा ने जानकारी दी है कि बनारस के विभिन्न प्रेक्षागृहों में नाटक का आयोजन किया जाएगा. इन आयोजनों में कई तरह की प्रस्तुति दी जाएगी, जैसे-
बाल नाटक
नुक्कड़ नाटक
एकल नाटक
पूर्णकालिक नाटक
गोष्ठी और सम्मान समारोह
पोस्टर का लोकार्पण करते हुए प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी ने जानकारी दी है कि नाटक से जन-जन को जोड़ने की आवश्यकता है. शादी-विवाह या बाकी के मांगलिक कार्यों के मौके पर संगीत कार्यक्रमों के जैसे ही नाटक को भी जोड़ने की आवश्यकता है. नाट्य कलाकारों का भी इससे काफी भला होगा व कला को भी प्रोत्साहन मिल पाएगा. इस मौके पर नाट्यकर्मी कुसुम मिश्र के साथ ही राजलक्ष्मी भी मौजूद रहीं.