27 जून 2008...इस दिन पूर्व आर्मी चीफ और 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत के हीरो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का युद्ध कौशल ऐसा था कि उन्होंने पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजूबर कर दिया था और पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मानेकशॉ भारतीय सेना के ऐसे अधिकारी थे जिनकी बहादुरी के किस्से तो मशहूर हैं ही उनके मजाक भी बहुत मशहूर हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कुछ और भी ऐसी घटनाओं की जानकारी जो 27 जून के दिन इतिहास में हुईं.