Agra Taj Mahotsav: जमीं से ऊपर और आसमां पर जाकर ताजमहल का दीदार जहां दिल ओ दिमाग को सुकून देता है, वहीं रोमांचकारी उड़ान का अनुभव भी कराता है. ताज महोत्सव से शुरु हुई हॉट एयर बैलून सफारी से ताज नगरी आगरा में पर्यटन को नए पंख लगे हैं। यही वजह है कि हॉट एयर बैलून सफारी का लुत्फ देसी- विदेशी पर्यटक उठा रहे हैं.