Amethi viral video: अमेठी जिले के गौरीगंज स्थित मुसाफिरखाना तिराहे पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब नशे में धुत एक दरोगा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. यह दरोगा मुंशीगंज थाने में तैनात है और टक्कर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों उनकी हवा तक करत दिखाई दिए. राहगीरों ने घायल दरोगा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. चश्मदीदों के अनुसार, दरोगा की हालत इतनी खराब थी कि वह बार-बार राहगीरों से हाथ जोड़कर वीडियो न बनाने की अपील करते रहे. घायल दरोगा की हालत नाजुक बनी हुई है, और गंभीर चोटें आई हैं.