Chandauli Video Viral: डीडीयू जंक्शन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ की थमने का नाम ही नही ले रहीं है. डीडीयू जंक्शन पर हर आधे घंटे पर ट्रेन चलाई जाने के बावजूद भी भीड़ में कोई कमी नही हो रहीं हैं. बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भर भर कर श्रद्धालु यात्रा कर रहें है. स्पेशल ट्रेन के बोगी के गेट पर भीड़ देखकर बच्चे बूढ़े और पुरुष इमरजेंसी खिड़की से ही बोगी में घुस रहे हैं. भीड़ को संभालने में आरपीएफ जीआरपी और चंदौली पुलिस के जवान भी तैनात किए गए है.