Jhansi Video: झांसी नवाबाद थाना इलाके के वीरांगना नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन पर झपट्टा मारा और छीन कर भाग गए. दरअसल, महिला अपने घर से मंदिर जा रही थी. जब बदमाशों ने दिनदहाड़े बेखौफ अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन बदमाशों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पीड़ित महिला के परिवार के लोगों ने सीसीटीवी का वीडियो निकालकर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस को बदमाशों की पहचान करने में मदद मिल सके. फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. वीडियो देखें