Kanpur Composite School Video/आलोक त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने की हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ शिक्षक अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं. कानपुर देहात के सदर क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय के छात्र स्कूल से बाहर चाय की दुकान से चाय लाते दिख रहे हैं. यह छात्र अकबरपुर खंड शिक्षा अधिकारी के कंपाउंड में बने कंपोजिट विद्यालय के हैं और उनके अनुसार, स्कूल की एक महिला अध्यापक ने उन्हें चाय लाने भेजा था.