Janhvi Kapoor Latest Video: बॉलीवुड की खूबसूरत बाला जाह्नवी कपूर बीती रात मुंबई मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से छा गईं. जाह्नवी ने यहां Beige Colour का Outfit पहना था और बालों को जूड़ा बनाया हुआ था. जाह्नवी की यह लुक देख कैमरामैन की आंखें भी एक बार को चौंधिया गई थीं.