fatehpur train collision video: फतेहपुर जिले के खागा में पाम्भीपुर के पास मंगलवार को बड़ा रेल हादसा टल गया. खागा बायपास रेलवे DFCCF ट्रैक पर एक खड़ी मालगाड़ी के पीछे से दूसरी मालगाड़ी टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना के कारण अप लाइन बाधित हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी सिग्नल न मिलने के कारण पहले से ट्रैक पर खड़ी थी, लेकिन दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से आकर टक्कर मार दी. हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया गया है.