Mahakumbh Amrit Snan: बसंत पंचमी के पावन पर्व पर महाकुंभ का आज आखिरी अमृत स्नान चल रहा है. अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संत शोभायात्रा निकालते हुए संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. तीसरे अमृत स्नान की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी कर रहे हैं.महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान पर संगम तट पर जुटे साधु-संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई है. यह पुष्प वर्षा हेलिकॉप्टर के जरिए की गई है. 144 साल बाद आए इस महाकुंभ का यह आखिरी अमृत स्नान है.