Mathura Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से रविवार रात का एक रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना जैंत थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां की पुलिस चौकी राल में राल-राधाकुंड रोड़ पर राल निवासी पवन पुत्र परशुराम शिवाय रेस्टोरेंट चलाते हैं. जिस पर अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश बदमाश राल की तरफ से आये और रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर राधाकुंड की तरफ भाग गये. देखें वीडियो.