School Teacher Dance on Daiya Re Song: सोशल मीडिया के जमाने में रील्स बनाकर हिट हो जाने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं, लेकिन कम से किसी अध्यापक तो इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. इस वीडियो में देखिये एक सरकारी स्कूल के टीचर गर्ल्स स्टूडेंट्स के साथ ऐश्वर्या राय के 'दइया-दइया रे' गाने पर कमर लचकाते दिखाई दे रहे हैं. टीचर ने डांस अच्छा किया है इसलिए यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.