Hapur Dance Video: यूपी के हापुड़ के एक बेसिक शिक्षा स्कूल में तैनात मास्टर जी का डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जमाल कुडू गाने पर उनका डांस कुछ इस कदर शानदार है कि लोग इसे बॉबी देओल के स्टाइल से जोड़ रहे हैं. खास बात यह है कि मास्टर जी सिर पर शराब के गिलास को रखकर मदमस्त होकर डांस कर रहे हैं, जो उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है. हालांकि, यह वीडियो वायरल होते ही शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, और लोगों ने इस डांस को लेकर मास्टर जी की कार्यशैली पर भी चिंता जाहिर की है.