Car Burning Video: झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा बंगरी के पास एक चलती हुई इंडिका कार में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी, और आग की लपटें बाहर निकलने लगीं. कार चालक आदित्य गुप्ता ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी. आदित्य गुप्ता ने बताया कि वह गुरसराय से झांसी की ओर आ रहे थे, तभी बंगरा बंगरी के पास कार से बदबू आने लगी. जैसे ही उन्होंने कार रोकी और बोनट खोला, उसमें से धुआं निकलने लगा और आग लग गई. गाड़ी जलने से उसमें रखे बीमा पॉलिसी और रजिस्ट्रेशन कागजात भी जलकर राख हो गए.