Hardoi Maulana Viral Video: हरदोई में मौलाना अब्दुर्रहमान जामई का आजादी को लेकर एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौलाना ने कहा 'ऐसी आजादी पर हम कल भी लात मारते थे आज भी लात मारते हैं'. वीडियो वायरल होने के बाद जिले हड़कंप मच गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. यह वीडियो एक मदरसे का बताया जा रहा है. आप भी देखिए यह वीडियो.