Hathras Ka Video: हाथरस के रतिभानपुरा में सत्संग में भगदड़ का शिकार हुए लोगों को आनन-फानन में सिकंदरा राव ट्रामा सेंटर ले जाया गया लेकिन ट्रामा सेंटर के जो हालात मिले उसे देख हताहतों के परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. ट्रामा सेंटर में केवल एक डॉक्टर मिला और दर्जनों घायल वहां लाए जाए रहे थे, ऐसे में मौजूद डॉक्टर केवल घायलों को रेफर किया जा रहा था.