Marriage Rituals Viral Video: हिन्दुओं में शादी-विवाह कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं जो देखने अक्सर अजीब लगती हैं. ऐसी ही एक रस्म में दूल्हा और दुल्हन दोनों छड़ी लेकर एक दूसरे पर वार करते हैं. शायद इस रस्म के पीछे यही वजह बताई जाती है हल्की-फुल्की लड़ाई से प्यार बढ़ता है.